भारत में 16वीं लोकसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के पहले चरण मतदान जारी है.


असम की पांच और त्रिपुरा की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा.असम में सक्रिय किसी भी अलगाववादी गुट ने इस बार चुनाव के बहिष्कार की धमकी नहीं दी है.सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाममतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है.मतदान के पहले चरण में असम की कुल 12 लोकसभा सीटों में से पाँच के लिए मतदान हो रहा है.ये सीटें हैं तेजपुर, कालियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर.वहीं दो लोकसभा सीटों वाले राज्य त्रिपुरा की त्रिपुरा पश्चिम सीट पर मतदान हो रहा है.
असम की जिन पांच सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां कांग्रेस,  भारतीय जनता पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, असम गण परिषद, आम आदमी पार्टी, सीपीएम और समाजवादी पार्टी समेत कुछ अन्य दलों के कुल 51 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.प्रमुख उम्मीदवारइनमें कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री रानी नाराह, पबन सिंह घट्टोवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा विधायक बिजॉय कृष्णा हांडिक, मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई और भूपेन कुमार बोरा शामिल हैं.


वहीं भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोरबानंदा सोनोवाल और कामाख्या प्रसाद तासा शामिल हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक़ देश के एकमात्र वाम शासित राज्य त्रिपुरा में मुक़ाबला बहुकोणीय है.वहां सीपीएम, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच मुकाबला है.इस बार कुल नौ चरणों में मतदान कराया जाएगा. 12 मई को होने वाले नौवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद मतगणना 16 को होगी.

Posted By: Subhesh Sharma