-फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीट पर वोटिंग परसेंट में दिखा अंतर

-स्क्रीनिंग के बाद निवार्चन विभाग ने जारी किए वोटिंग परसेंटेज के आंकड़े

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसभा इलेक्शन के दौरान इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर वोटिंग परसेंटेज में एक ही रात में अंतर दिखाई देने लगा. रविवार को वोटिंग के बाद प्रशासन की तरफ से टेंटेटिव आंकड़े जारी हुए थे. सोमवार को प्रशासन की तरफ से स्कैनिंग के बाद फिर से आंकड़े जारी किए गए. इसमें इलाहाबाद और फूलपुर दोनों ही लोकसभा सीटों पर एक रात पहले जारी किए गए आंकड़ों के मुकाबले नए आंकड़ों में अंतर रहा.

इलाहाबाद आगे, फूलपुर पीछे

इलाहाबाद और फूलपुर की लोकसभा सीटों के वोटिंग प्रतिशत में अंतर के बाद इलाहाबाद सीट ने बाजी मार ली. रविवार और सोमवार की शाम जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार शाम तक इलाहाबाद संसदीय सीट पर वोटिंग प्रतिशत 50.58 बताया जा रहा था. वहीं सोमवार शाम स्क्रीनिंग के बाद जारी आंकड़ों में वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 51.77 हो गया. इसी तरह फूलपुर में रविवार की शाम वोटिंग प्रतिशत 51.38 था. जबकि स्क्रीनिंग के बाद सोमवार को जारी आंकड़ों में वोटिंग प्रतिशत घटकर 48.53 रह गया

इलाहाबाद लोकसभा

विधान सभा पुरुष वोटर महिला वोटर अन्य टोटल वोटर्स

मेजा 175499 143162 13 318674

करछना 185055 149911 26 334992

इलाहाबाद साउथ 218535 180882 155 399532

बारा 177021 147781 17 324819

कोरांव 181739 154033 19 335791

टोटल 937849 775769 190 1713808

फूलपुर लोक सभा

विधान सभा पुरुष वोटर महिला वोटर अन्य टोटल वोटर्स

फाफामऊ 196824 165567 15 362406

सोरांव 201633 171905 26 373564

फूलपुर 218053 175910 55 394018

इलाहाबाद वेस्ट 245927 203258 39 449224

इलाहाबाद नार्थ 235958 190979 79 427016

टोटल 1098395 907619 214 2006228

Posted By: Vijay Pandey