सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा

6000 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाई्र

देहरादून, जिले के छह नगर निकायों में चुनाव संपन्न कराने के लिए 6000 से अधिक राज्य कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। इसके 4500 कर्मचारी मतदान और 1500 मतगणना की काम करेंगे। जिले मे 193 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं ,जिनमें 871 पोलिंग बूथ होंगे। रविवार को वोटिंग से पहले शनिवार को देहरादून से सभी छह निकायों के लिए करीब 200 पोलिंग पार्टियों को मतपेटी और बैलेट पेपर देकर निष्पक्ष मतदान कराने के लिए रवाना किया गया। करीब 35 मतदान दलों को रिजर्व रखा गया है .देहरादून को छोड़ अन्य के लिए शाम तक ही पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई। दून की पोलिंग पार्टियां अल सुबह तक मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाएगी। रविवार सुबह 8 से 5 बजे तक लोग वोटिंग कर सकेंगे।

देहरादून जिले में नगर निकाय चुनाव एक नजर

निकायों की संख्या-6

नगर निगम देहरादून

नगर निगम ऋषिकेश,

नगर पालिका परिषद मसूरी

नगर पालिका परिषद विकासनगर

नगर पालिका परिषद डोईवाला

नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर

कुल वार्डो की संख्या -193

कुल प्रस्तावित मतदान केन्द्र 380

कुल प्रस्तावित मतदान स्थल 871

-------------------------------

वोटर्स का गणित

कुल वोटर देहरादून जिले में -

8,08348 पुरूष-421729 महिला 386619

देहरादून : 628398 - 326947-301451

ऋषिकेश: 83507-44116-39391

मसूरी: 22013-12264-9749

विकास नगर : 18091-9384-8707

डोईवाला : 47304-24282-23022

हरबर्टपुर : 9035-4736-4299

अफसरों ने किया इंस्पेक्शन

जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन के नेतृत्व में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर निगम लोक निर्माण विभाग विद्युत जल संस्थान व पेयजल सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं जुड़ी हुई एजेंसियों के सदस्यों द्वारा स्थानीय नगर निकाय निर्वाचन.2018 के देहरादून के मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को देखा गया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्ट्रांगरूम मतगणना हॉल मीडिया गैलरी इत्यादि के साथ ही मतगणना के दिन मतगणना स्थल के भीतर और बाहर सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को मतगणना में लगे कार्मिकों के लिए जलपान हेतु सम्बन्धित ऐजेंसी के माध्यम से लाइजन करने और स्थल पर साफ.-सफ ाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग को मतगणना हॉल के भीतर व बाहर स्थल पर लाईट की निर्बाध व्यवस्था बनाये रखने और लोक निर्माण विभागको स्थल पर आवश्यकतानुसार बैरकेटिंग व अस्थाई निर्माण कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस प्रशासन को स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुए मतगणना में लगे कार्मिकों सहायक स्टाफ मीडिया उम्मीदवार और उनके ऐजेन्ट सहित विभिन्न पक्षों के प्रवेश व निकासी को व्यवस्थित और गतिशील बनाये रखने के हर सम्भव प्रयास करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, एसपी सिटी प्रदीप राय, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि जेएस चौहान, अपर आयुक्त नगर निगम नीरज जोशी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी और अधीनस्थ कार्मिक उपस्थित रहे।

मतगणना के दौरान मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध:

20 नवम्बर 2018 को स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन.2018 में जनपद के समस्त मतगणना हॉल में निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं के मोबाईल फ ोन ले जाने पर प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करने की अपील की और सम्बन्धित सुरक्षाकर्मियों को सख्ती से आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये।

Posted By: Inextlive