DEHRADUN : सीबीएसई के ट्वेल्थ क्लास के स्टूडेंट्स के लिए वीआर क्लासेज ने रिवीजन प्लान किया है। इसमें कोई भी स्टूडेंट बिना किसी फीस के इसका फायदा ले सकता है। रिवीजन प्लान में भ्0 घंटे केमेस्ट्री और 80 घंटे मैथ की क्लासेज चलाई जाएगी। इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक वैभव राय ने कहा कि म् मार्च से इंस्टीट्यूट में सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े सात बजे तक केमेस्ट्री और क्ख् मार्च से रोजाना दस घंटे की पढ़ाई मैथ्स की होगी। इंस्टीट्यूट की निदेशिका रितु कुकरेती ने कहा कि वीआर क्लासेज में क्म् मार्च से क्रैश कोर्स शुरू होगा।

Posted By: Inextlive