स्क्रैप मैटल से बनी VW Beetle मुंबई में Kala Ghoda फेस्टिवल में डिस्प्ले की गई.


स्क्रैप मैटल से बनी VW Beetle को बनाने के लिए मेटल स्क्रैप कई इंवायरमेंटल ससटेनेबिलिटी क्लीन अप ड्राइव्स से कलेक्ट किया गया था जिसको Volkswagen ने 'Think Blue' का नाम दिया था. Volkswagen की Beetleअपने आप में अपनी शेप की वजह से बहुत खास है. ये लांगेस्ट रनिंग कार है और एकमात्र ऐसी कार है जो कि पूरे वर्लड में सिंगल डिज़ाइन पर सबसे ज़्यादा मैन्युफैक्चर की जाती है. जब फोक्सवेगन बीटल का 2012 वर्ज़न तैयार कर रहा था तभी Haribaabu Natesaan नाम का आर्टिस्ट मेटल स्क्रैप से इस खास बीटल को बनाने में बिज़ी था. इन्होने 2805 मेटल पीसीज़ को जोड़ कर लाइफ साइज़ बीटल बनाई है.


इस बीटल को बनाने में 800 स्पार्क प्लग्स, 800 कोल्ड ड्रिंक क्राउन्स, 200 बॉटल कैप्स, 60 मदर बोर्ड्स, कंप्यूटर की बोर्ड्स, हार्ड डिस्क्स, सीडीज़, ऑडियो कैसेट्स, स्पीकर्स, बार्बेक्यू स्टिक्स, बियर कैंस, टैलिकॉम वॉयर्स, फ्लैट स्क्रीन मॉनिटर्स, पेन्स, टाइप राइटर्स और भी बहुत सारी वेस्ट चीज़े यूज़ हुई हैं जो हमारे किसी भी काम की नहीं होगीं और शायद हम उनकी तरफ ध्यान भी ना दें. 

इस VW Beetle को मुंबई में Kala Ghoda festival में डिस्प्ले किया गया था जो कि 4 फरवरी को शुरु हुआ था और 12 फरवरी तक चलेगा. इस बीटल को थोड़े दिनों में जर्मनी के आर्ट म्यूज़ियम में भेज दिया जाएगा.

Posted By: Surabhi Yadav