मध्य प्रदेश के कंट्रोवर्शियल व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं घोटाले में आरोपी शैलेश यादव की मृत्यु हो गयी है. शैलेश मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे थे.


हाईकोर्ट में व्यापमं मामले में राज्यपाल की ओर से बहस कर रहे जबलपुर के एडवोकेट महेंद्र पटैरिया ने जानकारी दी की आरोपी शैलेश यादव की मृत्यु हो गयी है. पता चला है कि शैलेश की मृत्यु लखनऊ में रात को ब्रेन हैमरेज से हुई. जानकारी के अनुसार व्यापमं घोटाले मामले में शैलेश को फरार बताया जा रहा था. और हाईकोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनी है.


कहा ये भी जा रहा है कि इस मामले में अपना नाम आने से शैलेश काफी परेशान थे. एसटीएफ ने उन्हें नोटिस भी भेजे थे. उन्हें पकड़ने के लिए एसटीएफ पूरी मेहनत कर रही थी. दूसरी ओर राज्यपाल भी इन दिनों अस्वस्थ हैं. उनका भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है. वो करीब पंद्रह दिन से आईसीयू में भर्ती हैं. सुनने में ये भी आया है कि मीडिया में बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी हालत और बिगड़ रही है. फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.भोपाल में राजभवन को राज्यपाल के पुत्र की मृत्यु की सूचना दे दी गई है. हाल में ही अपनी पत्नी की मृत्यु का सदमा झेल चुके रामनरेश यादव के लिए अब बेटे के इस तरह जाने का सदमा बहुत बड़ा साबित होगा.

क्या है व्यापमं घोटाला     मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापम के जरिए सरकारी नौकरियों में भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली हुई और सरकारी कॉलेज में एडमिशन में भी जबरदस्त फर्जीवाड़ा हुआ. इसकी जांच एसआईटी के जिम्मे है. एसआईटी ने घोटाले के आरोप में पूर्व शिक्षामंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा समेत कई अधिकारी जेल में हैं. इस मामले की लपेट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाम भी है और उनके पूर्व निजी सचिव प्रेम प्रसाद का भी नाम उछला है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth