- 35 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी वर्कर्स को होगा लाभ

देहरादून

प्रदेश की 35 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी वर्कर्स सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स को सरकार ने तोहफा देते हुए उनके मानदेय में बड़ा इजाफा किया है। आंगनबाड़ी वर्कर्स को अब प्रतिमाह 1500 रुपये, सहायिकाओं को 750 रुपये और मिनी कार्यकर्ताओं को 1250 रुपये बढ़कर मिलेंगे।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। बढ़ा हुआ मानदेय एक अक्टूबर, 2018 से लागू किया गया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से मानदेय वृद्धि के संबंध में बीती 20 सितंबर, 2018 को पत्र भेजा गया था। पत्र में केंद्र सरकार की ओर से मानदेय को पुनरीक्षित किया गया है। आदेश के मुताबिक आंगनबाड़ी सहायिकाओं को प्रतिमाह मानदेय के तौर पर 2250 रुपये धनराशि के अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों के सफल संचालन एवं आवंटित कार्यो को पूरा करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रतिमाह 250 रुपये अतिरिक्त दिया जाएगा। केंद्र से मानदेय के साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर्स को राज्य सरकार की ओर से भी मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। केंद्र के पुनरीक्षित मानदेय के मुताबिक आंगनबाड़ी वर्कर्स को 7500 रुपये, सहायिकाओं को 3700 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स को 4750 रुपये हर महीने मिल सकेंगे। प्रदेश सरकार अपनी ओर से भी आंगनबाड़ी वर्कर्स को 3000 रुपये, सहायिका को 1500 रुपये और मिनी वर्कर्स को क्रमश: 1250 रुपये मानदेय उपलब्ध करा रही है। राज्य में इस वक्त 14947 आंगनबाड़ी वर्कर, 14947 आंगनबाड़ी सहायिका और 5120 मिनी आंगनबाड़ी वर्कर कार्यरत हैं।

Posted By: Inextlive