अप्रैल माह के अंत तक शुरू होना था काम

शासन पहली किश्त के रूप में दे चुका है डेढ़ करोड़ रूपये

Meerut। कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक को लेकर खिलाडि़यों को अभी और इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी तक टै्रक के लिए टेंडर प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो सकी है। जबकि यूपीपीसीएल कंपनी द्वारा ट्रैक के लिए सैंपल भी लिया जा चुका है।

शासन दे चुका किश्त

स्टेडियम में पांच करोड़ रूपये की लागत से सिंथेटिक ट्रैक लगना प्रस्तावित है। इसके लिए शासन ने यूपीपीसीएल कंपनी से अनुबंध किया है। सिंथेटिक ट्रैक लगाने के लिए शासन पहली किश्त के रूप में डेढ़ करोड़ रूपये करीब दो माह पहले ही जारी कर चुका है।

आई थी टीम

यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश पॉवर प्रोजेक्ट लिमिटेड की टीम दो माह पहले यानि 27 फरवरी को स्टेडियम में पहुंची थी। टीम ने स्टेडियम की लंबाई-चौड़ाई मापी थी। इसके अलावा टीम ने ग्राउंड पर कई स्थानों से मिट्टी का सैंपल भी लिया था।

स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक लगाने को लेकर यूपीपीसीएल कंपनी की टीम ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले माह से इसको लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

आले हैदर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी

Posted By: Inextlive