- होटल लिबरा में तीन बदमाशों ने कर दिया था वेटर का मर्डर

- पुलिस ने तीन आरोपी के खिलाफ किया था नामजद मुकदमा कायम

- सरधना बस स्टैंड से घर जाते समय पुलिस ने दबोच लिया

- कहा वेटर और होटल मालिक ने की पिटाई, इसके विरोध में जितेंद्र ने की हत्या

होटल लिबरा में तीन बदमाशों ने कर दिया था वेटर का मर्डर

- पुलिस ने तीन आरोपी के खिलाफ किया था नामजद मुकदमा कायम

- सरधना बस स्टैंड से घर जाते समय पुलिस ने दबोच लिया

- कहा वेटर और होटल मालिक ने की पिटाई, इसके विरोध में जितेंद्र ने की हत्या

Meerut:

Meerut:

लिबरा होटल में वेटर के दूसरे हत्यारोपी को पुलिस एक माह बाद पकड़ पाई हैं, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार चल रहा हैं। बता दें कि पुलिस ने जितेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का दावा है कि तीसरा आरोपी प्रदीप को भी गिरफ्तार कर जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

ये था मामला

ख्म् नवंबर को सदर बाजार थाना एरिया के बेगमपुल स्थित लिबरा होटल के अन्दर वेटर रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक रतन सिंह लोहागढ़ कुमाऊं उत्तराखंड के रहने वाला था। बिल के भुगतान के बाद हुई मारपीट के प्रतिशोध चुकाने को अंकित, जितेंद्र निवासी सरधना और प्रदीप निवासी बालैनी बागपत ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने एक आरोपी जितेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक माह बाद अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया। अब जल्द ही प्रदीप को गिरफ्तार करने का पुलिस का दावा है। पुलिस ने अंकित को सरधना बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है।

हत्या पिस्टल से हुई दिखाया तमंचा

वेटर रतन सिंह की हत्या फ्ख् बोर के पिस्टल से हुई थी। माना जा रहा है कि अंकित त्यागी को परिजनों ने खुद पुलिस को सौंपा है, उन्होंने वारदात से बचाने के लिए शर्त रखी थी। पुलिस ने केस कमजोर करने के लिए पिस्टल के स्थान पर तमंचा बरामद दिखाया है, जो मुकदमें में मुल्जिमों को लाभ पहुंचा सकता है, इस पर इंस्पेक्टर का कहना है कि बरामद तमंचा भी पिस्टल की तरह फ्ख् बोर का बना हुआ है।

Posted By: Inextlive