--साउथ सिटी में पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट मिलने का इंतजार कर रहे लोगों को लग सकता है झटका

-सितंबर में सीएसएमसी ने पास किए थे केडीए के 6 प्रोजेक्ट, तीन महीने बाद भी पहली किश्त नहीं हुई जारी

KANPUR: साउथ सिटी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अ‌र्न्तगत फ्लैट पाने की उम्मीद लगाए लोगों को झटका लग सकता है। तीन पहले पीएमएवाई के 6 प्रोजेक्ट पास होने के बावजूद अभी तक एक भी प्रोजेक्ट के लिए ग्रांट जारी नहीं हुई है। इससे ऑफिसर खासे परेशान हैं। वह स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट को पहली किश्त जारी करने के लिए लगातार लेटर भी जारी कर रहे हैं। बता दें कि योजना के तहत सबसे ज्यादा फ्लैट साउथ सिटी के मछरिया, बिनगवां, सनिगवां, सकरापुर आदि एरिया में बनने हैं।

15 हजार फ्लैट का टारगेट

प्रधानमंत्री आवास योजना के अ‌र्न्तगत फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए 15 हजार फ्लैट बनाने का केडीए को टारगेट मिला। करंट फाइनेंशियल ईयर के लिए केडीए अभी तक 11808 फ्लैट के लिए ही जमीन तलाश सका है। इनमें सबसे अधिक 3 हजार से अधिक फ्लैट जवाहरपुरम में हैं। इसी तरह 2-2 हजार से अधिक फ्लैट केडीए कुलगांव रूमा और ऊचटी में बनाएगा। इसके अलावा सनिगवां, बिगनवां और मछरिया दीनदयालपुरम में फ्लैट बनने हैं।

प्रोजेक्ट पास, बजट अटका

केडीए ने इन फ्लैट्स की डिटेल प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेज दी थी। 24 सितंबर को केन्द्रीय अनुमोदन और निगरानी समिति (सीएसएमसी) से ये प्रोजेक्ट भी पास हो गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अ‌र्न्तगत प्रति फ्लैट 1.50 लाख रुपए सेंट्रल गवर्नमेंट को 1.0 लाख रूपए प्रति फ्लैट स्टेट गवर्नमेंट को देने हैं। पर इन प्रोजेक्ट्स के लिए अभी तक न तो सेंट्रल गवर्नमेंट से और न ही स्टेट गवर्नमेंट से कोई भी बजट नहीं मिला है।

बजट न मिलने से नहीं हो पा रही है शुरुआत

सीएसएमसी से तीन महीने पास होने के बावजूद अभी तक बजट तो दूर पहली किश्त न मिलने से इन फ्लैट्स का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। आवास बंधु के डायरेक्टर संजीव सिन्हा ने सूडा के मिशन डायरेक्टर पीएमएवाई को इसके लिए भी भेजा है। डायरेक्टर ने लेटर में कहा कि केन्द्रांश और राज्यांश के रूप में 11808 फ्लैट की पहली किश्त की 40 परसेंट जारी करने को कहा। ताकि समय से फ्लैट बनाए जा सके।

एरिया-- फ्लैट्स की संख्या

कुलगांव रूमा-- 2208

ऊचटी-- 2160

मछरिया,दीनदयालपुरम- 864

जवाहरपुरम(1)- 3072

सनिगवां-- 1728

बिनगवां-- 1776

टोटल-- 11808

Posted By: Inextlive