मोबाइल टॉवर और सीवरेज प्लांट को मंजूरी

कैंट बोर्ड की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

सीवर प्रोजेक्ट के पहले फेज का कार्य 20 नवंबर से शुरु होगा।

Meerut। कैंट बोर्ड की गुरूवार को आयोजित बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमें सभी पार्षदों व बोर्ड अधिकारियों की पूर्ण सहमति रही। वहीं बोर्ड बैठक में दवा घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को झटका लगा है। बोर्ड बैठक में इस विषय पर चर्चा एक बार फिर मीडिया को बाहर रखकर की गई। गौरतलब है कि बोर्ड बैठक में 2011 दवा खरीद घोटाले की जांच के बाद सीबीआई द्वारा अभियोजन की मांगी गई अनुमति को खारिज करते हुए कैंट बोर्ड द्वारा इस विषय पर तीन सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें विपिन सोढ़ी, अनिल जैन व मेजर काशी विश्वनाथ की जांच कमेटी इस विषय की जांच करके 2 माह में रिपोर्ट बोर्ड को देगी।

छह महीने का इंतजार

बैठक में कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने कैंट में मोबाइल टॉवर जल्द से जल्द लगवाने की मांग की। इस पर कमांडेंट व कैंट सीईओ ने बताया कि मोबाइल टॉवर के लिए अभी तकरीबन 6 माह का इंतजार करना होगा। दरअसल, इस विषय पर रक्षा मंत्रालय की नई पॉलिसी के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। इसमें सिविल एरिया की 16 व सैन्य क्षेत्र की 11 साइट पर टॉवर लगेंगे, जिसमें टेंडर प्रक्रिया कैंट बोर्ड को ओर से और जांच प्रक्रिया सेना के सिग्नल कोर करेगी। टेंडर अपलोड करने के लिय कैंट बोर्ड ने 10 दिन का समय मांगा है।

सीवेज कार्य 20 से शुरू

बोर्ड बैठक में सीईई अनुज सिंह और एई पीयूष गौतम ने बताया कि कैंट के सीवर प्रोजेक्ट के पहले फेज का कार्य 20 नवम्बर से शुरु होगा। इसकी लागत सवा आठ करोड़ रुपये के करीब है। वही पूरे कैंट के प्रोजेक्ट पर तकरीबन 100 करोड़ का खर्च प्रस्तावित है।

खुलेंगे बंद रास्ते

बैठक में एडम कमांडेंट रोहित पंत ने बताया कि तोपखाना वाला गेट सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलेगा। इसके अतिरिक्त गेट को एम्बुलेंस के लिए खोला जाएगा। खटकाना गेट और अन्य रास्तों पर भी वार्ता हुई सदस्य मंजू गोयल द्वारा मिलिट्री हॉस्पिटल के सामने वाली रोड पर दीवार बनाकर बंद किये जाने पर एतराज जताया।

इन बिंदुओं पर भी निर्णय

इंटरलॉकिंग लॉकिंग टाइल्स का टेंडर पास

रोबोटिक पार्किंग का प्रस्ताव पेंडिंग

कैंट सिविल एरिया में व्यवसायिक वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूलने पर सहमति ।

निजी वाहन के घर के सामने खड़े करने पर कोई शुल्क नहीं

बुशरा कमाल द्वारा रॉयल होटल के पास तिराहे बनाने का प्रस्ताव

अनिल जैन ने 15 स्ट्रीट लाइट आवंटित करने का प्रस्ताव दिया।

एडीएम सिटी मुकेश चंद ने कैंट में शराब लाइसेंस के विषय को उठाया

एडीएम सिटी के समक्ष शराब की अवैध बिक्री का भी उठा मुद्दा

उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने वाटर एटीएम से फ्री पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई कि लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका।

उपाध्यक्ष ने रसोई गैस की पाइपलाइन को भी कैंट में लाने का प्रस्ताव रखा।

ये रहे मौजूद

बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से बोर्ड अध्यक्ष सब एरिया कमांडर मेजर जनरल पीएस साईं , कैंट सीईओ प्रसाद चव्हाण, उपाध्यक्ष बीना वाधवा सदस्य रिनी जैन, बुशरा कमाल, नीरज राठौर, अनिल जैन, मंजू गोयल, धर्मेद्र सोनकर, विपिन सोढ़ी, जीई साउथ चेतन वी धावड़, प्रशासनिक सदस्य एडीएम सिटी मुकेश चंद व आर्मी के सदस्य शामिल रहे।

Posted By: Inextlive