- पांच घंटे के इंतजार के बाद जौलीग्रांट पहुंचा हेलीकॉप्टर, देरी होने पर मंत्रियों ने टाला पिथौरागढ़ जाने का प्लान

DEHRADUN: प्रदेश सरकार के पांच कैबिनेट मंत्री हेलीकॉप्टर न मिलने के कारण दिवंगत प्रकाश पंत को अंतिम विदाई देने पिथौरागढ़ नहीं जा पाए. करीब पांच घंटे के इंतजार के बाद जौलीग्रांट में हेलीकॉप्टर पहुंचा, मगर तब तक काफी वक्त निकल चुका था. इसे देखते हुए पांचों मंत्रियों ने पिथौरागढ़ जाने का प्लान टाल दिया.

पांच घंटे तक किया इंतजार

कैबिनेट मंत्री रहे दिवंगत प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर सैटरडे को जौलीग्रांट हवाई अड्डे लाया गया. वहां एसडीआरएफ के परिसर में सीएम, विधानसभा अध्यक्ष समेत कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने पंत को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एक विशेष विमान से दिवंगत पंत के पार्थिव शरीर को पिथौरागढ़ ले जाया गया. एक हेलीकॉप्टर से उनके परिजनों को भेजा गया, जबकि एक में मुख्यमंत्री, विस अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने उड़ान भरी. इसके अलावा एक हेलीकॉप्टर से राज्य के आला अधिकारी पिथौरागढ़ रवाना हुए. तब जौलीग्रांट में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, डॉ. हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य व अरविंद पांडे मौजूद रहे. बताते हैं कि उन्हें जानकारी दी गई कि पिथौरागढ़ से एक हेलीकॉप्टर जल्द ही वापस जौलीग्रांट लौटेगा. करीब पांच घंटे इंतजार के बाद पांचों मंत्रियों को लेने तकरीबन तीन बजे एक हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ से जौलीग्रांट लौटा. अधिक देर होने के कारण मंत्रियों ने पिथौरागढ़ जाने का इरादा त्याग दिया. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के मुताबिक यदि हम लोग उड़ान भी भरते तो स्वर्गीय पंत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाते. इसे देखते हुए तय किया गया कि एक-दो दिन बाद पिथौरागढ़ जाकर स्वर्गीय पंत के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

Posted By: Ravi Pal