इंडिया में रहने के लिये अपनी इच्‍छा जाहिर कर चुकी बांग्‍लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा है कि वह सारी जिंदगी इंडिया में ही बिताना चाहती हैं. उनका कहना है कि अब अगर बांग्‍लादेश बुलायेगा तो भी मैं वहां नहीं जाऊंगी.

भारत है सबसे बेहतर
इंडिया में अपने वीजा अवधि के बढ़ने की उम्मीद कर रहीं तसलीमा नसरीन ने कहा कि,' यदि उन्हें अब बांग्लादेश में प्रवेश की अनुमति मिल भी जाती है, तो भी वह अपनी बाकी जिंदगी इंडिया में ही बिताना चाहती हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा,'मैं भारत में रहना चाहती हूं, क्योंकि मैं और कहां जाऊंगी. मैं यूरोप की नागरिक हूं और अमेरिका की स्थायी निवासी लेकिन मैंने सांस्कृतिक समानता के कारण इंडिया को रहने के लिये चुना. यदि मुझे अब बांग्लादेश में वापस बुलाया जाये तो मैं वहां कभी नहीं जाऊंगी'.
भारत में मेरे कई दोस्त
तसलीमा ने कहा कि पिछले 20 साल में बांग्लादेश से ज्यादा दोस्त मैंने भारत में बनाये हैं. इस तरह की विचारधारा के साथ जीने पर रिश्तेदार नहीं, बल्कि वे लोग अहम हो जाते हैं जिन्हें आपके सिद्धांतों पर भरोसा हो. बांग्लादेशी पब्लीशर्स और इन्टेलेक्चुअल ने भी मुझसे कान्टेक्ट बनाये रखने की कोशिश नहीं की, लिहाजा मेरे देश और मेरे बीच का रिश्ता टूट गया. गौरतलब है कि तसलीमा ने रेजीडेंट परमिट के लिये आवेदन किया था, लेकिन उन्हें होम मिनिस्ट्री से 1 साल की जगह 2 महीने का ही वीजा मिला. हालांकि तसलीमा ने होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें अब दीर्घकालीन वीजा मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि वह मिलेगा, लेकिन सितंबर या अक्टूबर मे क्योंकि अभी मेरे पास 2 महीने का वीजा है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari