DEHRADUN : रुद्रपुर से बीजेपी के विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा वांटेड होने के बावजूद विधानसभा के इंट्री रजिस्टर में सिग्नेचर करने के मामले में जांच बैठा दी गई है. पुलिस ने उस रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है जिसमें राजकुमार ठुकराल ने हस्ताक्षर किए हैैं. मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.


रजिस्टर लिया कब्जे में दरअसल, प्रदेश के ऊधमसिंहनगर पुलिस विधायक ठुकराल को एक मामले में तलाश रही है। कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ नॉन बेलेवल वारंट भी जारी किया गया है। बावजूद इसके वे विधानसभा में दाखिल हो गए। इंट्री रजिस्टर में उनके सिग्नेचर पाए जाने के बाद डीजीपी बीएस सिद्धू ने मामले के जांच के आदेश दिए थे। जिसके अनुपालन में एसएसपी ने थर्सडे को मामले की जांच शुरू कर करवा दी है। उक्त रजिस्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन लोगों से भी पूछताछ की है जिनकी निगरानी में रजिस्टर पर साइन किए जाते हैैं। विधानसभा पर लगे सीसी टीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस यह तय नहीं कर पाई है कि विधायक विधानसभा में घुसे भी थे या फिर नहीं। एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive