बेशक माइली साइर इस बात को समझ रहीं हों कि उन्‍होंने सबकुछ मेस्‍डअप कर दिया पर एम टीवी वीडियो म्‍यूजिक अवार्डस में उन्‍होंने जो कारनामा किया उसके लिए वो गिल्‍टी नहीं फील करती क्‍योंकि वो कहती हैं कि वो हिस्‍ट्री क्रिएट करना चाहती थीं और ये कोई गलत ख्‍वाहिश नहीं है.


सिंगर माइली सायरस ने एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड (वीएमए) पर अपने ‘रॉन्ची एक्ट’ को जस्टिफाई किया है. इस पॉपस्टार का कहना है कि वह कुछ ऐसा करना चाहती थीं जिसके बारे में लोग बातें करें और जाहिर है कि वह अपने मकसद में कामयाब भी हुईं. वह चाहती थीं कि लोग सिर्फ कुछ दिनों तक ही नहीं बल्कि आने वाले कई सालों तक इसे याद रखें. एक वीडियो क्लिप में माइली को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं और रॉबिन थिक एक-दूसरे से कह रहे थे कि हम हिस्ट्री बनाने जा रहे हैं.’
हालांकि माइली का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ करने की तैयारी पहले से नहीं की थी. उनका कहना है, ‘सबसे अमेजिंग बात तो यह है कि लोग इतने दिन बीत जाने के बाद भी इसके बारे में बात कर रहे हैं. मैंने जितना यह करते वक्त नहीं सोचा था लोग उससे ज्यादा इसके बारे में बात करने में वक्त लगा रहे हैं. इसमें कुछ गलत भी नहीं है. मडोना ने यह किया है, ब्रिटनी ने भी किया है. हर वीएमए परफॉर्मेंस के साथ आप हिस्ट्री बनाने की सोचते हैं.’ मडोना और ब्रिटनी ने 2002 वीएमए में स्टेज पर लिप लॉक किया था.

Posted By: Kushal Mishra