किंग्‍स इलेवन के धुंआधार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में नॉर्दर्न नाइटस के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मैन ऑफ द मैच मनन वोहरा की खूब प्रशंया की. वीरेंद्र सहवाग ने इस बाबत बताया कि वह मनन को अपना एक बल्‍ला सौंपना चाहते थे बशर्ते उन्‍होंने शतक जड़ा होता.

सहवाग ने दिया था प्रस्ताव     
सहवाग ने बताया कि उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि अगर मनन शतक लगा सकें तो वह उन्हें अपना बल्ला देंगे, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि वह ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि यह (मोहाली का) विकेट टी20 मैच के लिए अच्छा नहीं था. गेंद रुक रही थी और घूम रही थी और एक बल्लेबाज के रूप में आप रुकते हैं और सोचते हैं कि आप अपने शॉट के साथ आगे बढ़ें या नहीं, लेकिन हमारे बल्लेबाजों को श्रेय जाता है. वे (विपक्षी) 216 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. उन्हें गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करना था, लेकिन हमारे पास दो अच्छे स्पिनर थे.
वोहरा थे खुद के लिए खुश
उधर, मैन ऑफ द मैच रहे वोहरा ने कहा कि उनके लिए यह बेहद अच्छा दिन था. इतना ही नहीं वह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे थे और उन्होंने इस पर सोचा था कि वह इसे जारी रख सकते हैं. इन बातों को लेकर वोहरा अपने आप के लिए काफी खुश दिखे.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma