पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के रवैये से आहत होते हुए वकार यूनिस ने टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। अभी एक दिन पहले ही शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी।

वकार का इस्तीफा
वकार ने कहा, 'मैं भारी दिल के साथ अपने पद (कोच) से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि क्रिकेट बोर्ड ने 2015 क्रिकेट विश्व कप के बाद मेरे सुझावों को गंभीरता से नहीं लिया था। मैंने ऐसा इसलिए भी किया क्योंकि मैं निराश था कि पिछले विश्व कप के बाद से इन कारणों के चलते टीम सही दिशा में आगे नहीं बढ़ी थी। इसके अलावा टी20 विश्व कप के बाद मैंने जो रिपोर्ट क्रिकेट बोर्ड को सौंपी थी वो गुप्त नहीं रखी जा सकी और उसका लीक होना भी मेरे फैसले की एक बड़ी वजह है। मेरा ऐसा करना ही सही होगा। मैं पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा के लिए आगे भी उपलब्ध रहूंगा।'

चयन समिति हुई बर्खास्त

उधर, दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा पहले एशिया कप और फिर टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन से बोर्ड बेहद नाराज है जिसके चलते ये फैसला लिया गया। पीसीबी ने इस हार की जांच के लिए समिति बनाई थी जिसके सुझावों के बाद हारून रशीद की अध्यक्ष्ता वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari