Meerut : तेजाब की बिक्री पर रोक के लिए अब सिटी में तेजी से आवाज उठनी लगी है. लगातार लोग इसे बंद कराने के लिए प्रशासनिक अधिकरियों के पास पहुंच रहे हैं. फीमेल के अधिकारों को लेकर काम करने वाली संस्था संकल्प ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जता दिया कि तेजाब की बिक्री पर अब महिलाएं बिल्कुल भी चुप नहीं रहेंगी. संस्था की मेंबर्स ने एडीएम से मुलाकात कर तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. एडीएम ने तुरंत एसएसपी को उन दुकानों पर छापे मारने के ऑर्डर कर दिए जहां अवैध रूप से तेजाब बेचा जा रहा है. वहीं रविवार को संकल्प संस्था सिटी की दुकानों पर रजिस्टर रखेगी ताकि तेजाब की बिक्री का रिकॉर्ड मेंटेन हो सके.


कार्रवाई नहीं चाहता प्रशासन? प्रशासन भले ही कार्रवाई करने का दम भर रहा हो लेकिन अधिकारियों ने अभी भी तेजाब की खुलेआम ब्रिक्री रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए हैं। अभी तक अधिकारी इस बात पर उलझे हुए हैं कि आखिर शुरुआत कहां से की जाए। जबकि आई नेक्स्ट ने 27 दिसंबर के अंक में पब्लिश न्यूज 'तेजाबी है ये शहरÓ में ये बता दिया था कि सिटी के सभी किराना स्टोर पर मौत का लिक्विड बेचा जा रहा है। इसके बाद शुक्रवार को सिटी की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया था। तब एसीएम अजय कुमार तिवारी ने महिलाओं को आश्वासन दिया था कि इस मामले में जरूर एक्शन होगा, लेकिन शनिवार को भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। संकल्प ने दिया ज्ञापन


शनिवार को महिला अधिकारों पर काम करने वाली संस्था संकल्प ने धरना प्रर्दशन किया। डीएम के मीटिंग में होने की वजह से एडीएम सिटी एसके दुबे ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम था। ज्ञापन में कहा गया कि जिस तरह से गली-गली में आवाज लगाकर मौत का ये सामान बेचा जा रहा है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुला उल्लंघन है। इसे रोकना काफी जरूरी है। प्रशासन आंख मूंदे हुए है। न तो कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही इसे रोकने का कोई प्रयास कर रहा है। जबकि पिछले दिनों जिले में एसिड अटैक की कुछ घटनाएं भी चुकी हैं। सिटी में बनता है तेजाब ताज्जुब की बात तो ये है कि जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी भी नहीं है कि तेजाब का प्रोडक्शन कहां-कहां हो रहा है? एडीएम सिटी ने संकल्प की महिलाओं से ही पूछा कि सिटी में कहां तेजाब का प्रोडक्शन हो रहा है। महिलाओं ने उन्हें बताया कि इंदिरा नगर में खुलेआम बनता है और सप्लाई भी हो रहा है। एसएसपी को दिए आदेश चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम ज्ञापन और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन जैसी लाइनों को देखकर तुरंत ज्ञापन की कॉपी इस निर्देश के साथ एसएसपी को भेजी गई कि जल्द से जल्द तेजाब बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए। एडीएम ने संबंधित एसडीएम को भी निर्देश जारी किए हैं कि देखें कि कहां और किस तरह खतरनाक एसिड बिक रहा है।सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने एसिड हमले की शिकार दिल्ली निवासी लक्ष्मी की जनहित याचिका पर सरकार को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए थे। लक्ष्मी ने एक लड़के से शादी के लिए इनकार कर दिया था। इस पर लड़के ने उसे तेजाब से जला डाला। 2006 में लक्ष्मी ने जनहित याचिका दायर कर तेजाब की बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग की थी। 18 जुलाई 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में तेजाब की बिक्री संबंधी मॉडल रूल्स राज्यों को भेजें। राज्य सरकारें उसी आधार पर तीन महीने में नियम कानून बनाएं। नए नियम बनने तक कोर्ट के अंतरिम दिशा निर्देश लागू रहेंगे, जो कि ये थे। - दुकानदार तेजाब की खरीदी-बिक्री का रिकॉर्ड मेंटेन करें।- खरीददार का नाम, पता, उम्र, तेजाब की मात्रा, खरीदने का कारण लिखें।- 18 वर्ष से कम वालों को तेजाब न दें। फोटो आईडी अनिवार्य होगा।- हर तीन महीने में पुलिस क ो तेजाब बिक्री का ब्यौरा दें।- नियमों क ा पालन नहीं करने वाले पर 50 हजार रु पए क ा जुर्माना।- शिक्षण संस्थान भी तेजाब उपयोग करने का रिकॉर्ड रखें। - एसडीएम सुनिश्चित करें कि नियमों का पालन हो।दुकानों पर बांटे जाएंगे रजिस्टर

रविवार को संकल्प संस्था के कार्यकर्ता सिटी के सैंकड़ों दुकानों रजिस्टर बांटेगी। जिसमें दुकानदार पूरा रिकॉर्ड मेंटेन करेंगे कि कौन उनसे तेजाब लेकर जा रहा है। तेजाब ले जाने वाले का एड्रेस क्या है? तेजाब खरीदने वाले का मोबाइल नंबर के अलावा उसका उद्देश्य भी रजिस्टर मेंटेन करना होगा। इसका उद्देश्य ये है कि क्या वाकई में दुकानदार रिकॉर्ड मेंटेन कर रहे हैं। जो दुकानों में रिकॉर्ड मेंटेन कर रहे हैं उसका संज्ञान जिला प्रशासन ले रहा है या नहीं।'मैं सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग को दिखवाता हूं। ये वाकई में काफी गंभीर विषय है। इस पर संज्ञान होना काफी जरूरी है। इस पर कार्रवाई जरूर होगी.'- नवदीप रिणवा, डीएम 'मैंने संबंधित एसडीएम और एसएसपी को लेटर लिख दिया है। ये काफी गंभीर विषय है और इस पर कार्रवाई की जाएगी.' - एसके दुबे, एडीएम सिटी'ये काफी गंभीर बात है कि खुलेआम सिटी में तेजाब की बिक्री हो रही है। ये बदमाशों के लिए काफी सस्ता हथियार हो गया है। इस पर प्रतिबंध होना जरूरी है.'- अतुल शर्मा, अध्यक्ष, संकल्प

Posted By: Inextlive