-ईडी की विशेष न्यायाधीश की अदालत में चल रहा है आय से अधिक संपत्ति का मामला

रांची : पूर्व मंत्री व भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही का फरार भांजा प्रशांत कुमार सिंह के खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया। ईडी के पदाधिकारी ने ईडी के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत से इश्तेहार प्राप्त कर लिया है। इश्तेहार को प्रशांत के आवास पर चस्पा किया जाएगा। इश्तेहार जारी करने के लिए ईडी के पदाधिकारी ने अदालत से अनुरोध किया था। प्रशांत सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पूर्व में खारिज की जा चुकी है। प्रशांत सिंह के खिलाफ 23 जनवरी 2018 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके पूर्व 25 मार्च 2014 को ईडी की टीम ने अदालत में भानु प्रताप शाही, प्रशांत सिंह सहित सात के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर किया था। इस मामले में भानु प्रताप शाही जमानत पर हैं। भानु प्रताप शाही के खिलाफ सात करोड़ 97 लाख 96 हजार 888 रुपये मनी लांड्रिंग करने का आरोप है। प्रशांत के माध्यम से भानु प्रताप शाही ने करोड़ों रुपये का निवेश विभिन्न जगहों पर विभिन्न कंपनियों में किया था। वहीं उनके करीबी अजय सिंह भी मामले में अभियुक्त हैं। 27 अप्रैल को अदालत में आत्मसमर्पण के बाद से वह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं। प्रशांत कुमार सिंह व अजय सिंह के खिलाफ आरोप है कि दोनों ने मिलकर भानु प्रताप शाही के रुपयों को विभिन्न तरह से खपाने का कार्य किया। इनके माध्यम से भानु ने मेसर्स सोनांचल बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली और मेसर्स अंगेश ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली में निवेश किया था।

Posted By: Inextlive