अमरीका के अरबपति निवेशक और दुनिया के तीसरे सर्वाधिक धनी व्यक्ति माने जाने वाले वॉरेन बफेट ने कहा है कि उन्हें स्टेज वन का प्रॉस्टेट कैंसर है लेकिन इससे उनकी जिंदगी को खतरा नहीं है.

अपने शेयरधारकों को लिखे पत्र में बफेट ने यह जानकारी दी है। 81 वर्षीय बफेट ने बताया है कि जुलाई के मध्य से उनका दो महीने का नियमित रेडिएशन शुरू होगा।

उन्होंने पत्र में ये भी बताया कि 11 अप्रैल को उन्हें प्रॉस्टेट कैंसर का पता चला। उसके बाद उनका कैट स्कैन, बोन स्कैन और एमआरआई भी हुआ है।

नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के मुताबिक अमरीका में शुरुआत में ही जिन लोगों के प्रॉस्टेट कैंसर का पता चल जाता है, उनके पाँच साल जीने की दर करीब शत-प्रतिशत है।

सूचनाअपने पत्र में बफेट ने कहा है कि वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं, जैसे उनका स्वास्थ्य सामान्य है और उनमें ऊर्जा भी 100 प्रतिशत बनी हुई है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, "जैसे ही मेरे स्वास्थ्य में कोई बदलाव होगा, मैं शेयरधारकों को तुरंत ही बताऊँगा। आखिरकार ऐसा होगा। लेकिन मेरा मानना है कि वो दिन अभी बहुत दूर है."

बफेट की निजी संपत्ति 44 अरब डॉलर आँकी गई है। फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें दुनिया का तीसरा सर्वाधिक धनी व्यक्ति माना है। हाल ही में अमरीका में उनका नाम खूब सुर्खियों में रहा था, जब अमरीकी सांसद बफेट रूल पर चर्चा कर रहे थे।

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बफेट रूल की पैरवी कर रहे हैं, जिसमें धनी व्यक्तियों पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव है। ये प्रस्ताव बफेट से प्रेरित है, जिन्होंने कहा था कि उनकी सेक्रेटरी को उनसे ज्यादा दर पर टैक्स नहीं देना चाहिए।

Posted By: Inextlive