धरती के हर हिस्‍से में आपको गर्म पानी से बने खूबसूरत स्‍प्रिंग्‍स मिल जायेंगे यहां तक कि सागरों और महासागरों के बीच भी। इनमें से ज्‍यादातर के निर्फाण्‍ा का कारण ज्‍वालामुखी के विस्‍फोट हैं। कहते हैं इनमें से कई तो 20 से 45 मलियन साल पहले बने थे। इनमें मौजूद पानी करीब 35 सेंटीग्रेड यानि 66 फॉरेनहाइट तक गर्म होता है। आइए जानते हैं विश्‍व के सबसे खूबसूरत 7 ऐसे ही स्‍प्रिंग्‍स के बारे में।

The Grand Prismatic Spring: अमेरिका का सबसे बढ़ा और विश्व का तीसरे नंबर का सबसे बड़ा ग्रैंड पेरिस्मेटिक हॉट स्प्रिंग यहां के येलो स्टोन नेशनल पार्क में है। इस स्प्रिंग का आकार करीब ढाई सौ से तीन सौ फीट यानि 75 से 91 मीटर है और ये लगभग 160 फीट यानि 49 मीटर गहरा है। इसमें मौजूद पानी का तापमान हमेशा 160 फॉरेनहाइट मतलब 71 सेंटीग्रेड तक गर्म रहता है। इस स्प्रिंग में 560 गैलन पानी यानि 2000 लीटर हमेशा मौजूद होता है।

खास किस्म के बैक्टीरिया और मिनरलर्स के चलते इस के आसपास हरे, चमकदार लाल और नारंगी रंग की झलक हमेशा मौजूद होती है। इतना ज्यादा गर्म होने के कारण इसका पानी हमेशा स्टरलाइज्ड होता है।

Mammoth Hot Springs: यैलो नेशनल पार्क में स्थित ये स्प्रिंग विश्व का सबसे बड़ा कार्बोनेट डिस्पोजेटिंग स्प्रिंग है। इसकी खास बात है बर्फ के साथ स्प्रिंग के कार्बोनेट डिस्पोज के साथ मिलने से बनी कैल्शियम कार्बोनेट की छतें जो हजारों सालों में र्निमित हुई हैं।

Blood Pond Hot Spring: जापान का ब्लड पॉन्ड हॉट स्प्रिग दुनिया का सबसे फोटोजनिक स्प्रिंग कहा जाता है। गर्म पानी में आयरन की बहुतायत में मौजूदगी इसे गहरे लाल रंग की लुभा लेने वाली झलक देती है।

Blue Lagoon: आइसलैंड का ये खूबसूरत स्प्रिंग एक भूतापीय स्पा के तौर पर जाना जाता है। इसके पानी में खास किस्म का लावा फारमेशन होता है और इससे अलग करके बनाया गया स्वीमिंग पूल पर्यटकों के लिए जबरदस्त आकर्षण है। इसके पास एक भूतापीय पॉवर हाउस भी बनाया गया है जिससे लावा के चलते इलेक्ट्रिसिटी भी पैदा की जाती है। सिलिका और सल्फर जैसे मिनरल से समृद्ध इसका हॉट वाटर स्वीमिंग पूल में स्नान आपको कई स्किन प्रॉब्लम से भी बचा सकता है।

Glenwood Springs: अमेरिका के कॉलोराडो में स्थित ये स्प्रिंग विश्व के सबसे बड़े नेचुरल हॉट वाटर के स्विमिंग पूल की तरह विकसित कर लिया है। लगभग 40 सेंटीग्रेट के गर्म पानी में आप नहाने का भरपूर मजा ले सकते हैं। 

Jigokudani Hot Springs: जापान का ये स्प्रिंग अपने स्नो मंकीज के लिए भी प्रसिद्ध हैं। इस स्प्रिंग के गर्म पानी का मजा इंसानों के साथ इन खास किस्म के जापानी बंदरों को भी लेते हुए आमतौर पर देखा जा सकता है। ये बंदर जापान के फेमस Jigokudani मंकी पार्क में रहते हैं जो एक वैली जिसे हैल वैली भी कहा जाता है में स्थित है। इस वैली का निर्माण सदियों पहले हुए ज्वालामुखी के विस्फोट से हुआ था।

Deildartunguhver: ये हॉट स्प्रिंग विश्व में यूरोप के सबसे ऊंचे गर्म पानी के झरने के रूप में प्रसिद्ध है।

Posted By: Molly Seth