प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जर्मनी दौरे पर हैं। वहां मोदी के साथ दो साल पुरानी घटना घटी। आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला...

पीएम मोदी को किया इशारा
जर्मनी दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ कई अहम मुद्दों पर बात की। जब पूरी बात खत्म हो गई तब मोदी ने अभिवादन के लिए एंजेला मर्केल की तरफ हाथ बढ़ाया लेकिन मर्केल ने हाथ मिलाने से मना कर दिया और इशारे में आगे बढ़ने को कहा। मर्केल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह चाहती थी कि, दोनों देशों के मुखिया अपने राष्ट्रीय झंडे के सामने खड़े होकर फोटो खिंचाए। जब मोदी वहां पहुंच गए, तब मर्केल ने हाथ मिलाकर पीएम का अभिवादन किया। पीएम मोदी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। साल 2015 में जब वह पहली बार जर्मनी दौरे पर गए थे। उस वक्त भी मर्केल ने कुछ ऐसा ही किया था।

Again! It has happened again. Modi Merkel handshake. pic.twitter.com/yakq9YuXHl

— Aaron Pereira (@aaronpereira) 30 May 2017


चार देशों की यात्रा पर है मोदी
मोदी और मार्केल के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है। इनमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और ब्रेग्जिट के परिणामों जैसे कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के अलावा व्यापार और यूरोप में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के संदर्भ में कट्टरपंथ का मुद्दा प्रमुख रहा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की यात्रा पर निकले हैं। बीते दिन मीजबर्ग में हुई अनौपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने चीन के 'वन बेल्ट, वन रोड' पहल और जलवायु परिवर्तन पर विचार विमर्श किया। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चांसलर एंजेला मार्केल के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई।
आर्थिक सुधार मुख्य एजेंडा
इस मीटिंग के बारे में पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, "यह बातचीत करीब 3 घंटे तक चली। इसमें पारस्परिक हितों के कई मद्दों को शामिल किया गया जिनमें स्मार्ट सिटी, स्किल डिवेलपमेंट और क्लीन एनर्जी प्रमुखता से शामिल रहा। इसमें जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) समेत भारत के आर्थिक सुधार एजेंडे के लिए प्रशंसा हुई।”जर्मनी में भारत के राजदूत मुक्ता दत्ता तोमर ने बताया, “नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में शामिल मुद्दों पर बात की थी। साथ ही इन दोनों के बीच इस पर भी चर्चा हुई कि जर्मनी अपने प्रमुख कार्यक्रमों पर भारत के साथ कैसे भागीदारी कर सकता है। इसमें जीएसटी समेत भारत के सुधारवादी एजेंडे की तारीफ की गई।”

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari