जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स स्थित 90 एमएलडी के प्लांट का हो रहा है रेन्यूवेशन

- मार्च में समाप्त होना था काम, आधे शहर में होती है यहां से पेयजल आपूर्ति

- आगरा. अगर आप होली खेलना चाहते हैं तो पहले पानी का इंतजाम कर लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. बता दें कि आम दिनों की अपेक्षा होली के दिनों में ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है. जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स पर 90 एमएलडी के प्लांट का रेनोवेशन का काम चल रहा है. इसे मार्च में समाप्त करना था, जो अभी तक नहीं हो सका है. इसके चलते आधे शहर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित चल रही है.

अभी आधे शहर में ही हो रही है गंगाजल की आपूर्ति

अभी गंगाजल की आपूर्ति आधे ही शहर में हो पा रही है. ऐसा जलकल के अफसरों का दावा है. आधे शहर को पेयजल आपूर्ति जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स प्लांट से की जाती है. अभी सिकंदरा वाटर व‌र्क्स प्लांट से आपूर्ति शुरू हो सकी है. जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स से 90 और 45 एमएलडी का प्लांट ही कार्य कर रहा है. इसके अलावा एक अन्य 90 एमएलडी का प्लांट दिसम्बर 2018 से बंद है. इस प्लांट के रेनोवेशन के लिए जल निगम द्वारा वोल्टास कंपनी से करार किया है. कंपनी इसका रेनोवेशन का कार्य कर रही है.

शहर को जरूरत 500 एमएलडी की मिल रहा 279 एमएलडी

शहर को प्रतिदिन 500 एमएलडी पानी की जरूरत है, लेकिन 279 एमएलडी पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है. सामान्य दिनों की अपेक्षा होली के दिनों में ज्यादा पानी की जरूरत होती है, लेकिन सिकंदरा वाटर व‌र्क्स प्लांट और जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स प्लांट से 279 एमएलडी पानी की आपूर्ति ही हो पा रही है. बता दें कि सिटी के ज्यादातर इलाकों में खारा और फ्लोराइडयुक्त पानी है. ऐसे में अन्य स्रोतों से पेयजल आपूर्ति की जाती है. जलापूर्ति बड़े तौर पर यमुना पर निर्भर रहती है. सिटी में 20 लाख की आबादी के लिए 400-500 एमएलडी पानी की डिमांड प्रतिदिन रहती है. सिकंदरा वाटर व‌र्क्स की कैपेसिटी तकरीबन 144 एमएलडी मेगा ली. प्रतिदिन है. तकरीबन 225 एमएलडी जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स की क्षमता है. इसमें 45 फीसदी वाटर सप्लाई आर्मी, एयरफोर्स, रेलवे और कैन्टूमेंट बोर्ड एरिया में की जाती है. तकरीबन 50 फीसदी पानी शोधन प्रक्रिया और पाइपलाइनों के लीकेज में बर्बाद हो जाता है. इसमें जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स से केवल 135 एमएलडी पानी की आपूर्ति ही हो पा रही है.

इन इलाकों को पेयजल आपूर्ति में हो सकती है दिक्कत

कलक्ट्रेट, रावली, कमलानगर, ट्रांस यमुना, ताजगंज, बल्केश्वर, सदर बाजार, बुन्दु कटरा, बेलनगंज, सुभाष बाजार, राजा की मंडी, पुनियापाड़ा, किशोरपुरा, भोगीपुरा, शाहगंज, कचहरी घाट, माहौर बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, गधापाड़ा, दरेसी, अशोक नगर, सिंधी कॉलोनी, लॉयर्स कॉलोनी, निर्भय नगर, पंजाबी बाग, दयालबाग, नगला पदी, विद्यानगर, ककरैठा, यमुनापार इलाका, लंगड़े की चौकी, बल्केश्वर, न्यू आगरा, संजय प्लेस, जीवन की मंडी, विजयनगर कॉलोनी, हाथी घाट, दरेसी, पीपल मंडी आदि.

जीवनी की मंडी वाटर व‌र्क्स प्लांट:

- 03 प्लांटों की संख्या

- 45 एमएलडी

-90 एमएलडी

- 90 एमएमडी

-225 एमएलडी कुल आपूर्ति

- मौजूदा आपूर्ति 135 एमएलडी

सिकंदरा प्लांट

288 कुल एमएलडी के दो प्लांट

144 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति हो रही है

- एक प्लांट तैयार किया जा रहा है.

- 100-120 एमएलडी पानी की आपूर्ति

Posted By: Vintee Sharma