- नगर निगम ने 15 अप्रैल से नालों की सफाई की योजना बनाई

- 17 नालों की ठेके पर सफाई कराने की है तैयारी

बरेली : नगर निगम ने शहर को बारिश में जलभराव से बचाने के लिए नालों की सफाई का प्लान बना लिया है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी चुनौती नालों पर अतिक्रमण की है. तमाम बड़े नाले अवैध कब्जों से पटे हुए हैं. निगम ने सफाई की तो तैयारी कर ली पर अतिक्रमण हटाने की कोई योजना नहीं बनाई. ऐसे में नालों को साफ करना मुश्किल दिख रहा है.

ठेके पर साफ होंगे नाले

अफसरों की योजना के तहत 119 नालों को नगर निगम अपने संसाधनों से साफ कराएगा. इसकी बकायदा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. समस्या उन बड़े नालों की है जो अतिक्रमण से पटे हैं. ऐसे करीब 17 नालों को ठेके पर साफ कराने की योजना है. ठेके पर नाले साफ कराने पर अतिक्रमण हटाना विवाद का कारण भी बन सकता है. वजह, तमाम स्थानों पर नालों के ऊपर पक्के निर्माण कर लिए गए हैं.

चुनाव तक नहीं मिल पाएगी पुलिस

नालों से अतिक्रमण हटाने में दो बड़ी समस्या है. चुनाव आचार संहिता के कारण नालों की सफाई के टेंडर फिलहाल होना मुश्किल हैं. इसके अलावा अतिक्रमण हटाने के लिए निगम के पास पूरे संसाधन नहीं हैं. इसके लिए पुलिस बल की जरूरत होगी. चुनाव तक पुलिस उपलब्ध होने की संभावना कम ही लग रही है. इसलिए यह चुनाव बाद ही नालों की सफाई शुरू होने के आसार हैं.

इन नालों पर बेतहाशा अतिक्रमण

. नावेल्टी के सामने से अयूब खां चौराहे से सीतापुर अस्पताल के पीछे मोड से मुख्य नाले तक

2. कृष्णा लॉन से मेन गेट से मुख्य नाले तक

3. जेल की दीवार से जेल की फील्ड होते हुए एबी कंपाउंड, मिशन कंपाउंड होते हुए मिशन हॉस्पिटल गेट तक

4. मिशन मार्केट से ग्लोरी स्वीट्स होते हुए हिमालय फर्नीचर खन्ना व अंडरग्राउंड नाला

5. हिमालय फर्नीचर अंडरग्राउंड नाले से सीतापुर अस्पताल होते हुए सिकलापुर दिनेश नर्सिग होम तक

6. बानखाना मठिया से सुर्खा मुख्य नाला तक

7. भूड़ पटे की बजरिया से लल्ला मार्केट तक आपचेक नाला मुख्य नाले तक

8. नाग पंचमी से गंगापुर चौराहे से कुम्हारो वाली शास्त्री पुलिया मुख्य नाले तक

9. बुखारपुरा साजन पैलेस की पुलिया से मोहन तालाब, एजाज नगर गौटिया, जगतपुर पुलिस चौकी के सामने हरुनगला होते हुए नकटिया नाला

10. नाला संजय नगर बाईपास रोड मेगा सिटी

वर्जन

नालों की सफाई का प्लान बनाया है. नालों से अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था भी की है. अतिक्रमण हटाकर नालों की सफाई कराई जाएगी.

- सैमुअल पॉल एन, नगर आयुक्त

Posted By: Radhika Lala