छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: मानगो वाटर प्लांट से होने वाली जलापूर्ति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. मानगो के तकरीबन 25 हजार घरों में पानी का कनेक्शन है लेकिन, लगभग आठ हजार मकानों को पानी नहीं मिल पा रहा है. यही नहीं, कुछ मकान ऐसे हैं जहां 10-15 मिनट ही पानी की आपूर्ति हो पाती है. शहर के बाशिंदों ने 15 दिन पहले मानगो नगर निगम से इसकी शिकायत की है लेकिन, समस्या दूर करने की कोशिश अब तक नहीं हो पाई है.

जिन घरों में पानी नहीं आता है उन्हें दूरदराज किसी घर से पानी मांग कर लाना पड़ता है. मानगो में कई मोहल्ले ऊंचे स्थान पर बसे हैं. इन इलाकों में बगानशाही, मलिक बस्ती, मुस्तफा खेती, बारी कॉलोनी, कुमरुम बस्ती, शंकोसाई, आदि इलाके शामिल हैं. मलिक बस्ती के रहने वाले आफताब आलम ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता से मोहल्ले के तकरीबन 25 घरों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की थी. इन घरों के मालिकों के इस शिकायत पर दस्तखत थे. लेकिन, इसके बाद भी अब तक समस्या दूर नहीं हुई है. इससे लोक परेशान हैं. यही नहीं, कई लोगों की शिकायत है कि उनके पड़ोसी मोटर लगा कर जलापूर्ति का पानी खींच लेते हैं. इसलिए उनके घर में पानी नहीं आता है. नियम है कि कोई मोटर लगा कर जलापूर्ति योजना का पानी नहीं खींच सकता. ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. मानगो और जुगसलाई के घरों में मोटर लगा कर जलापूर्ति का पानी खींच लेते हैं लेकिन, इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है.

Posted By: Kishor Kumar