- बूंद-बूंद को रखें सहेजकर, बढ़ेगी पानी की किल्लत

- भूगर्भ में बढ़ रही पानी की किल्लत

AGRA। हर साल की तरह गर्मियों में पानी के लिए हाहाकार मचने वाला है। सिटी में लगातार गिरते जलस्तर और अत्याधिक भूगर्भ के दोहन की वजह से इस बार भी पानी की किल्लत होने वाली है। सिटी में बढ़ती पानी की किल्लत को लेकर डीएम ने प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजकर अवगत करा दिया है।

होली पर बचाएं पानी

समय की जरुरत को देखते हुए इस बार होली सूखी मनाने में ही समझदारी होगी। तेजी से बढ़ती पानी की किल्लत की स्थिति से निपटने के लिए यह बेहतर होगा।

खराब पड़े हैं पीजोमीटर्स

भूगर्भ डिपार्टमेंट के अनुसार, 2011 के बाद तक नगर निगम की सीमा के अंदर दो मिलोमीटर तक ग्रिड के आधार पर 51 पीजोमीटर (भूगर्भ में पानी मापने वाला यंत्र) लगाए गए हैं। जिनमें से 34 कार्यरत हैं एवं 17 क्षतिग्रस्त हैं। 2014 तक 17 पीजोमीटर ठीक नहीं कराए गए बल्कि सही में से दो और खराब हो गए। डिपार्टमेंट के अनुसार सिटी में 32 और देहात एरिया में 138 हायड्रोग्राफ स्टेशन हैं।

ओखला बैराज से नहीं रुक रहा पानी

यमुना नदी में ओखला बैराज से छोड़े जाने वाले पानी की स्थिति अभी तक ठीक नहीं हुई है। हिंडन नदी से आने वाला गंदा पानी बंद भी नहीं हो पाया कि ओखला बैराज का पानी यमुना की पवित्रता को समाप्त करने पर उतारू हो गया है।

भूजल की स्थिति

हायड्रोग्राफ स्टेशन भूजल स्तर (मीटर में)

सेंट कोलम्बस स्कूल 35.50

जगदम्बा इंटर कॉलेज 34.90

ग्रीन क्लीन इंटर कॉलेज 33.50

डीसी वैदिक कॉलेज 31.80

छलेसर 28.90

बीडी शर्मा कॉलेज 27.50

नलकूप कॉलोनी 27.20

एमईएस 24.50

होली पब्लिक स्कूल 24.05

आगरा सेंट्रल 24.00

भूजल उपलब्धता वर्ष 2009 के आधार पर

ब्लाक प्री मानसून पोस्ट मानसून श्रेणी

अछनेरा 9.70 9.07 अ‌र्द्ध गंभीर

अकोला 18.95 18.47 अति दोहित

बाह 29.32 29.17 सुरक्षित

बरौली बहीर 24.16 23.46 अति दोहित

बिचपुरी 22.62 22.67 अति दोहित

एत्मादपुर 24.67 24.61 अ‌र्द्ध गंभीर

फतेहाबाद 34.46 34.70 अ‌र्द्ध गंभीर

फतेहपुर सीकरी 14.15 13.40 अति दोहित

जगनेर 11.41 10.68 अ‌र्द्ध गंभीर

जैतपुर कलां 33.24 32.97 सुरक्षित

खंदौली 16.1 15.98 अति दोहित

खेरागढ़ 27.52 28.44 अ‌र्द्ध गंभीर

पिनाहट 28.92 29.17 सुरक्षित

सैंया 28.22 30.15 गंभीर

शमशाबाद 35.23 35.86 अति दोहित

डार्क जोन (अति दोहित) वर्ष ख्00ब् में

शमशाबाद

बरौली अहीर

अकोला वर्ष ख्009 में

बिचपुरी

बरौली अहीर

खंदौली

फतेहपुर सीकरी

शमशाबाद

अकोला वर्ष ख्0क्क् में

अछनेरा

बिचपुरी

बरौली अहीर

खंदौली

एत्मादपुर

फतेहपुर सीकरी

फतेहाबाद

सैंया

शमशाबाद

'भूगर्भ में पानी की किल्लत बढ़ ही रही है, लोगों को अब जागरूक होना होगा। अच्छा रहेगा कि जरूरत के हिसाब से पानी का यूज किया जाए ताकि लंबे समय तक पानी की उपलब्धता बनी रहे.'

अवधेश कुमार सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग

'पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जलसंस्थान प्रयासरत है। धीरे-धीरे पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी, हम सिटी में वही पानी सप्लाई कराते हैं जो हमें ऊपर से छोड़ा जाता है। भूगर्भ में पानी की स्थिति भी ठीक नहीं है इसलिए लोगों को अब अवेयर होना होगा.'

मंजूरानी गुप्ता जीएम जल संस्थान

Posted By: Inextlive