-बहरौली में कैंसर से 60 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

-जांच के लिए लखनऊ भेजे गए पानी के सैंपल

इम्पैक्ट

BAREILLY :

आखिरकार जल निगम के अफसरों की नींद वेडनसडे को टूट ही गई। 66 लोगों की मौत के बाद जल निगम की टीम सुबह को बहरौली गांव पहुंची और 26 इंडिया मार्का हैंडपम्प के पानी का सैंपल लिया। ज्ञात हो दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। टीम ने सैंपल लेकर लखनऊ लैब को भेज ि1दए हैं।

तीन गांव के पानी के लिए सैंपल

ज्ञात हो बहरौली गांव निवासी एक महिला की कैंसर के इलाज दौरान मंडे को लखनऊ में मौत हो गई थी। अब तक गांव में एक-एक कर कैंसर से 66 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद भी जल निगम अफसरों की नींद नहीं टूटी। वेडनसडे को तहसील में कमिश्नर की अध्यक्षता में समाधान दिवस होना था। कहीं यह मुद्दा वहां न उठे इसी आशंका के चलते जल निगम ने समाधान दिवस में तो सहायक अभियंता मोहित कुमार को भेजा। वही चतुर्थ श्रेणी दो कर्मियों की टीम को रामगंगा खादर क्षेत्र स्थित गांवों में लगे हैंडपम्प के पानी के सैंपल लेने के लिए भेज दिया। मुन्नी लाल समेत दो कर्मचारी सबसे पहले बहरौली गांव पहुंचे। वहां ग्राम प्रधान दुर्वेश कुमारी गंगवार को जानकारी दी कि उन्हें हैंडपम्प से निकल रहे पानी का नमूना लेना है। टीम ने यहां 14 हैंडपंप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की मौजूदगी में पानी का नमूना लिया। गांव में 36 हैंडपंप हैं। इसके बाद टीम हेमराजपुर गांव पहुंची। यहां चार हैंडपम्प से पानी का नमूना लिया गया। इसके बाद गोरालोकनाथपुर में 22 में से छह हैंडपंप से नमूने लिए गए। इस दौरान ग्रामीणों की मांग थी कि हैंडपंप से निकले पानी का अलग-अलग प्लास्टिक केन में पानी लेकर उनके सामने सील करें, जिसे नकार दिया गया। सहायक अभियंता मोहित कुमार ने बताया कि पानी के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। गांव में लगे सभी हैंडपंप के पानी का सैम्पल लिया जाना जरूरी नहीं है। हालांकि रामगंगा खादर क्षेत्र स्थित लगभग हर गांव में कैंसर से मौतें हो रही हैं।

Posted By: Inextlive