RANCHI: भारी-भरकम क्विक रिस्पांस टीम, फिर भी घरों में घुस रहा बरसात का गंदा पानी। जी हां, मानसून के दस्तक देते ही एक ओर जहां रांची नगर निगम की शहर में व्यवस्था की पोल खुल गई है, वहीं 600 मजदूरों वाली क्विक रिस्पांस टीम भी विभिन्न इलाकों के घरों में गंदे पानी को घुसने से नहीं रोक पा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि इतने लोगों की टीम रहने के बाद भी जल जमाव की समस्या से लोग क्यों जूझ रहे हैं?

पहली बारिश में ही छूटे पसीने

तीन दिनों की बारिश में ही नगर निगम की टीम व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर सकी। टीम का जल जमाव की समस्या दूर करने में ही पसीना छूट गया। अब तो उन्हें यह चिंता सता रही है कि जब सिटी में लगातार बारिश होगी तो वे काम कैसे करेंगे। बारिश के दौरान चडरी, चेशायर होम रोड, डेली मार्केट एरिया, कचहरी चौक, रातू रोड, इंद्रपुरी, एमजी रोड, सेवा सदन रोड, किशोरगंज रोड नंबर 5, लोअर चुटिया इलाके डूब गए थे।

वार्ड सुपरवाइजर को करानी है सफाई

नगर निगम से जारी आदेश के अनुसार, छोटे इलाकों में पानी का जमाव होने पर वार्ड सुपरवाइजर सफाई कराएंगे। इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरती है तो वे जोनल सुपरवाइजर से संपर्क करेंगे। इसके लिए वार्ड सुपरवाइजरों को विशेष निर्देश दिया गया है।

जोनल सुपरवाइजर के नंबर पर दें जानकारी

अगर आपके एरिया में भी जल जमाव की समस्या है और पानी निकलने का जगह नहीं है तो जोनल सुपरवाइजर से संपर्क कर सकते हैं। अलग-अलग जोन के लिए चार जोनल का नंबर भी जारी किया गया है। इसके बाद भी टीम नहीं पहुंचती है, तो टॉल फ्री नंबर पर कंप्लेन कर सकते हैं।

ये हैं चार जोनल टीम

जोन-1

सुपरवाइजर : अनिल कुमार गुप्ता

मोबाइल नंबर : 7991134806

लोकेशन : बकरी बाजार स्टोर

इक्विपमेंट्स : 1 जेसीबी, 1 ट्रैक्टर, 10 ड्रेन कुली, 10 कुदाल, 3 साबल, 5 कांटा, 2 बंबू

जोन-2

सुपरवाइजर : सुबोध कुमार

मोबाइल नंबर : 9304960007

लोकेशन : बरियातू रोड

इक्विपमेंट्स : 1 जेसीबी, 1 ट्रैक्टर, 10 ड्रेन कुली, 10 कुदाल, 3 साबल, 5 कांटा, 2 बंबू

जोन-3

सुपरवाइजर : विरेंद्र कुमार

मोबाइल नंबर : 8709041717

लोकेशन : बकरी बाजार स्टोर

इक्विपमेंट्स : 1 जेसीबी, 1 ट्रैक्टर, 10 ड्रेन कुली, 10 कुदाल, 3 साबल, 5 कांटा, 2 बंबू

जोन-4

सुपरवाइजर : खुलेश्वर प्रमाणिक

मोबाइल नंबर : 9693128344

लोकेशन : डोरंडा स्टोर

इक्विपमेंट्स : 1 जेसीबी, 1 ट्रैक्टर, 10 ड्रेन कुली, 10 कुदाल, 3 साबल, 5 कांटा, 2 बंबू

Posted By: Inextlive