A Shattered Shane Watson has quit India and is considering quitting Test cricket after one of the most sensational days in Australian cricket history.


इंडिया टूर पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम में बगावत हो गई है. डिसिपलिन एक्शन के तहत तीसरे टेस्ट से बाहर किए जाने के डिसीजन से नाराज होकर विजिटिंग टीम के वाइस कैप्टन शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. इंडिविजुअल और टीम के परफॉर्मेंस में सुधार के लिए मांगे गए सुझाव तय समय में नहीं देने पर टीम मैनेजमेंट ने वॉटसन के अलावा फास्ट बॉलर जेम्स पैटिंसन, मिशेल जॉनसन और बैट्समैन उस्मान ख्वाजा को अगले मैच के सेलेक्शन से बाहर रखने का डिसीजन लिया. इसके बाद वॉटसन ने मंडे को टीम के प्रैक्िटस सेशन से भी दूरी बनाए रखी. वह अभ्यास के लिए टीम के साथ आए जरूर, लेकिन थोड़ा बहुत अभ्यास कर होटल लौट गए और अचानक स्वदेश के लिए फ्लाइट पकड़ ली।वॉटसन ने दी रिटायरमेंट की धमकी


ऑस्ट्रेलियाई न्यूजपेपर डेली टेलीग्राफ को दिए बयान में वॉटसन ने क्रिकेट से सन्यास की भी धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि मैं अब अगले कुछ सप्ताह अपने परिवार से साथ रहूंगा और अपने ऑप्शन को देखते हुए इस बात पर विचार करूंगा कि आगे मुझे किस ओर जाना चाहिए. जिंदगी में करने को और भी कई चीजें हैं.

मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है और उसके लिए मेरा जज्बा अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन जैसा डिसीजन मेरे अगेंस्ट सुनाया गया उसके बाद अब मेरे पास क्रिकेट को लेकर अपने फ्यूचर पर विचार करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है. सीए का बगावत से इंकारवहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बगावत को छुपाने के लिए वॉटसन के नाराज होने की बातों का खंडन किया है. सीए के अनुसार वॉटसन ने अपनी प्रेगनेंट वाइफ ली फरलोंग को देखने के लिए इंडिया का टूर बीच में छोड़ा. इंडिया टूर की समाप्ति के कुछ दिन बाद ही डिलीवरी डेट होने के कारण वॉटसन को जरूरत पडऩे पर पहले ही घर लौटने की छूट दी गई है. सीए के स्पोक्स पर्सन ने कहा कि टीम से बाहर करना और वापस लौटना दोनों चीजों को जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

Posted By: Garima Shukla