-एसजीआरआर में 'हैं तैयार हम' कैंपेन का हिस्सा बने स्टूडेंट्स

-युवाओं ने बोला सही कैंडिडेट का मैदान में उतरना जरूरी है

DEHRADUN : 'हैं तैयार हम' कैंपेन में पार्टिसिपेट करने के लिए सिटी के लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। थर्सडे को आई-नेक्स्ट की ओर से एसजीआरआर आईटीएस में कैंपेन चलाया गया। इसमें स्टूडेंट्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। यूथ का मानना है कि लोकसभा इलेक्शन ख्0क्ब् में एक सही कैंडिडेट का मैदान में उतरना जरूरी है। इस कैंपेन के जरिए उन्हें अपने अहम मुद्दे जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने का मौका मिला है।

उत्साह के साथ की रेटिंग

आई-नेक्स्ट की ओर से आईएसबीटी स्थित सिटी जंक्शन मॉल में लगातार तीसरे दिन भी इलेक्शन स्टॉल में लोगों की भारी भीड़ रही। पब्लिक ने उत्साह के साथ मुद्दों की बैलट स्लिप को रेटिंग के अनुसार भरा। सैटरडे व संडे को इसमें पार्टिसिपेट करने वाले लोगों को सरप्राइज गिफ्ट जीतने का भी मौका मिलेगा।

महंगाई से हर कोई है परेशान

'मेरे लिए सबसे अहम मुद्दा देश में करप्शन का है। हर जगह करप्शन ने अपने पांव पसारे हुए हैं। इस वजह से जहां आम पब्लिक को प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है, वहीं देश के डेवलपमेंट में भी ब्रेक लग रहा है.'

-कर्नल आनंद कुमार

'महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से हर कोई परेशान है। मैं एक ऐसा जनप्रतिनिधि चाहती हूं जो पब्लिक को इन दोनों समस्याओं से छुटकारा ि1दला सके.'

-अवनीत

'लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा मेरे लिए सबसे अहम मुद्दा है। जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, उसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी है.'

-आस्था

मैं एक ऐसा जनप्रतिनिधि व सरकार चाहता हूं, जो लड़कियों को सेफ माहौल उपलब्ध करवा सके। बेरोजगारी की समस्या भी युवाओं के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है.'

-सौरभ

'मेरे लिए भ्रष्टाचार और एजुकेशन दो अहम मुद्दे हैं। लोकसभा इलेक्शन में मैं एक ऐसे कैंडिडेट को मैदान में उतरते हुए देखना चाहता हूं जिसके मुद्दे पब्लिक वेलफेयर से जुड़े हुए हो.'

-बुरहान

बैलेट बाइट

सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई

जिस तेजी के साथ महंगाई बढ़ रही है, उससे तो गरीब लोगों के लिए इस महंगाई के जमाने में सरवाइव करना बेहद मुश्किल हो गया है। यदि पब्लिक की बेसिक नीड्स ही पूरी नहीं हो पाएंगी, तो फिर और कोई मुद्दा लोगों के लिए ज्यादा मायने नहीं रखता है। मेरी नजर में उत्तराखंड में सबसे बड़ा व अहम मुद्दा महंगाई का ही है। जिस पर कंट्रोल होना बेहद जरूरी है। मेरे लिए बेरोजगारी दूसरा अहम मुद्दा है। मेरे लिए कोई राजनीतिक पार्टी विशेष नहीं है। बस जो भी सरकार व जनप्रतिनिधि सत्ता संभाले, उसे देश में रोजगार के साधन बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। ताकि देश का नौजवान बेरोजगार नहीं रहे। इसके अलावा सरकार को स्व रोजगार के लिए विकल्प पैदा करने की जरूरत है। हर जगह फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भी कड़े कदम उठाने चाहिए। पब्लिक चाहती है कि हमारा देश भ्रष्टाचार मुक्त हो सके। जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, उसे कंट्रोल करना भी बेहद जरूरी है। महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना भी तो आखिरकार हमारी सरकार की ही जिम्मेदारी है।

-अभिषेक पराशर

Posted By: Inextlive