नोएडा में हुए बहुचर्चित आरुषि मर्डर केस पर बनी फिल्‍म 'तलवार' का ट्रेलर आ गया है। फिल्‍म का निर्देशन कर रहीं मेघना गुलजार और को-प्रोड्यूसर ने बताया कि इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने आरुषि के माता-पिता से परमीशन नहीं ली है।

फिल्म में होगी जांच-पड़ताल
अनसॉलव्ड मर्डर मिस्ट्री बन चुका आरुषि केस अब फिल्म पर्दे पर बहुत जल्द दिखाई देने वाला है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी और विशाल भारद्वाज द्वारा लिखी गई यह फिल्म आरुषि केस की छालबीन करती नजर आएगी। 2 मिनट 40 सेकेंड के ट्रेलर में मर्डर केस के इनवेस्टीगेशन को जिस तरह से दिखाया गया है, वह एकदम रियल सा लगता है। यह फिल्म पूरी तरह से आरुषि के माता-पिता के इर्द-गिर्द ही घूमती है। नीरज कबी और कोंकणा सेन शर्मा तलवार फैमिली के किरदार में नजर आएंगे।

आरुषि केस को अच्छी तरह से समझा

तलवार फिल्म को लेकर विशाल भारद्वाज ने बताया कि, उन्होंने और मेघना ने इस केस की अच्छी तरह से स्टडी की। जिसके तहत कुछ अजीबोगरीब और नए-नए व्यूज मिले जिसे हमने फिल्म में परोसा है। विशाल आगे बताते हैं कि, इस फिल्म में तीन चीजें सबसे अहम हैं। पहली पुलिस इनवेस्टिगेशन, दूसरी सीबीआई जांच और तीसरी अन्य सीबीआई टीम की जांच-पड़ताल। हालांकि फिल्म में दर्शकों को यह देखने को मिलेगा कि इस केस की इनवेस्टिगेशन किस तरह से की गई थी लेकिन जजमेंट नहीं दिखाया गया क्योंकि यह एक मर्डर मिस्ट्री है। विशाल कहते हैं कि इस फिल्म में दर्शकों को सेंसेबिलिटी का जुड़ाव मिलेगा।
किसी से नहीं ली परमीशन
विशाल बताते हैं कि, इस फिल्म निर्माण से पहले उन्होंने आरुषि के माता-पिता यानी तलवार फैमिली से कोई इजाजत नहीं ली। यह एक सेंसिटिव फिल्म है जिसको क्लाइमेक्स आपको चौंका सकता है। जिस तरह से यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, ऐसे में फिल्म निर्माण के दौरान सभी जरूरी बातों का ध्यान रखा गया है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari