दिल्ली विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी आप इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है.


इस सिलसिले में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में हुई. बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.बैठक में जाने से पहले 'आप' के नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि उनका सपना है कि अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनें.उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "हमने बार-बार कहा है कि राहुल बनाम मोदी की लड़ाई इस देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. इस देश को इससे बेहतर विकल्प क्या हम देने की स्थिति में हैं, इस पर हम चर्चा करेंगे."15 दिन में पहली सूची"मेरा तो सपना है कि अरविंद केजरीवाल हों. मैं समझता हूं कि वो इस काबिल हैं."-योगेन्द्र यादव, आम आदमी पार्टी


केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, "मेरा तो सपना है कि अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री हों. मैं समझता हूं कि वो इस काबिल हैं."योगेन्द्र यादव ने कहा, "लेकिन क्या हम इस स्थिति में हैं. हमें इस बारे में चर्चा करनी होगी."माना जा रहा है कि बैठक के दौरान पार्टी हरियाणा जैसे कुछ छोटे राज्यों के अलावा कुछ चुनिंदा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने के बारे में फ़ैसला कर सकती है.

'आप' के नेता संजय सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची अगले 10 से 15 दिनों में आ जाएगी.मोदी के लिए चुनौतीदिल्ली में 'आप' की सरकार बनने के बाद और पार्टी के कुछ चुनावी वादों को पूरा करने की घोषणा के बाद अब कई लोग ये कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के लिए 'आप' सब से बड़ी चुनौती बन कर उभर रही है.दिल्ली चुनाव से पहले अगर मोदी लहर के बारे में बातें की जा रही थीं तो इसके बाद अब 'आप' की लहर महसूस की जा रही है.दिल्ली के बाहर अब कई राज्यों में अब आम लोगों के अलावा 'ख़ास' लोग भी इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं.वी बालाकृष्णन सॉफ़्टवेयर कंपनी इनफ़ोसिस के बोर्ड की सदस्यता से अभी हटे ही थे कि उन्होंने 'आप' में शामिल होने का एलान कर दिया.कहा जा रहा है कि कोलकाता से लेकर बैंगलोर तक और गुजरात से हरियाणा तक 'आप' की लहर देखी जा रही है.

'आप' ने यह तो घोषणा की है कि वह आम चुनाव में भाग लेगी लेकिन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह स्पष्ट अब तक नहीं किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 'आप' कम से कम 300 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.

Posted By: Subhesh Sharma