Jamshedpur : स्नेहा सिंह की मुंगेर के होटल सेंटर प्वाइंट के रूम नंबर 101 में हुई डेथ को वहां की पुलिस भले ही सुसाइड मान रही हो लेकिन स्नेहा के फैमिली मेंबर्स का कहना है कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती. जमशेदपुर की रहने वाली स्नेहा को जस्टिस दिलाने के लिए एक फेसबुक पेज ‘जस्टिस फॉर स्नेहा’ ओपन किया गया है.

जतायी जा रही आशंका  
स्नेहा को जानने वालों का कहना है कि वह पिछले करीब डेढ़ महीने से मुंगेर में रहकर बिहार राज्य लिवलीहुड प्रोग्र्राम के तहत काम कर रही थी। उनका कहना है कि इतने कम समय में उसकी किसी से इतनी पहचान नहीं हो सकती थी कि वह होटल तक आए। ऐसे में वे उसके साथ किसी अनहोनी की ही आशंका जता रहे हैं। स्नेहा के पिता बीके सिंह ने भी मुंगेर में कहा था कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। स्नेहा एक टॉवेल के सहारे सीलिंग में लटकी पायी गई थी। उसके साथ रेप के बाद मर्डर की आशंका जतायी जा रही है।

मधुसूदन विहार में रहती थी
स्नेहा का घर सोनारी स्थित मधुसूदन विहार के फ्लैट नंबर 205 में है। यहां उसकी मां व तीन बहनें रहती थीं। वह मुंगेर में रहकर एनजीओ का काम देखती थी। उसके पिता जिंदल कंपनी में काम करने के कारण बाहर रहते थे। बीच-बीच में स्नेहा व उसके पिता छुïिट्टयों में घर भी आते थे और फैमिली एक साथ कुछ समय बिताती थी।

वह सुसाईड नहीं कर सकती
आई-नेक्स्ट टीम जब स्नेहा के फ्लैट में पहुंची तो उसकी एक पड़ोसी ने कहा कि वह उसे बचपन से जानती है। उनके मुताबिक स्नेहा अच्छी लडक़ी थी। उन्होंने कहा कि स्नेहा जैसी बहादुर लडक़ी कभी सुसाइड नहीं कर सकती।

बेटे की कमी महसूस होने नहीं दी
स्नेहा का फ्लैट थर्ड फ्लोर पर है। फोर्थ फ्लोर पर फ्लैट नंबर 302 में रहने वाली कुमकुम झा ने बताया कि स्नेहा अच्छी लडक़ी थी। स्नेहा को भाई नहीं है और वह चार बहनें ही थीं। मेरी उसके व उसके पैरेंट्स से भी मुलाकात होती है। स्नेहा घर का वह सब काम करती थी जो लडक़े करते हैं। कुमकुम झा ने बताया कि स्नेहा ने अपने पिता को बेटे की कमी कभी महसूस नहीं होने दी। जब वह घर आती थी तो घर का सारा काम भी करती थी। वह काफी मिलनसार थी।

बुक कराया था नया फ्लैट
कुमकुम झा ने बताया कि कुछ दिनों पहले स्नेहा अपने घर आयी थी। सोनारी में ही उसके पिता ने एक नया फ्लैट बुक किया था। स्नेहा आयी तो वह फ्लैट देखने भी गई थी। उसने बिल्डर को जल्द से जल्द फ्लैट तैयार करने को कहा था। वह उसे अपने हिसाब से उसे डेकोरेट करना चाहती थी। अब उसकी शादी की बात भी चल रही थी। सभी चीजों को लेकर वह काफी एक्साइटेड थी, ऐसे में भला वह सुसाइड क्यों करेगी।

Daring girl थी स्नेहा
मधुसूदन विहार के सेकेंड फ्लोर पर फ्लैट नंबर 105 में रहने वाले एसके धर से केवल स्नेहा का जिक्र करने पर वे कहने लगे कि वह काफी डेयरिंग गर्ल थी। वह अपनी छोटी बहन को पढ़ा रही थी। वह घर के सभी काम करती थी। उन्होंने कहा कि स्नेहा कभी सुसाइड नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि वह सुसाइड करने वाली लडक़ी नहीं थी। एसके धर ने कहा कि मामले की बेहतर ढंग से जांच होनी चाहिए, तभी सच्चाई सामने आ सकेगी।

बातें जो कर रहीं हत्या का इशारा
-बिना किसी टेबल-कुर्सी के कैसे किया सुसाइड?
-यह भी बात सामने आयी कि रात में होटल के उस कमरे का दरवाजा जिसमें वह रहती थी उसे कोई नॉक करता था। इस कारण स्नेहा ने रूम भी चेंज किया था। इस बात की पुलिस ने कोई जांच नहीं की।
-सुसाइड के वक्त बॉडी के लोअर पार्ट में कोई कपड़ा नहीं था।
-शादी होने वाली थी, नए फ्लैट को लेकर एक्साइटेड थी, तो फिर सुसाइड का रीजन क्या था?
४मोटे टॉवेल का फंदा था गले में। आम तौर पर इस तरह सुसाइड के मामले सामने नहीं आते हैैं।
-टीवी और लैपटॉप ऑन था। लैपटॉप पर काम करते हुए अचानक स्नेहा ने सुसाइड का प्लान क्यों बनाया?

24 घंटे में FB पर मिले 1800 से ज्यादा likes
फेसबुक पेज ‘जस्टिस फॉर स्नेहा’ 25 जुलाई को ओपन किया गया और 24 घंटे में ही इसे १८०० से ज्यादा लाइक्स मिल गए। इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने इस मामले को लेकर कमेंट्स भी किया है। उनका मानना है कि स्नेहा ने सुसाईड नहीं किया है और उसे जस्टिस मिलना चाहिए। धीरे-धीरे फेसबुक पर स्नेहा को जस्टिस के लिए सपोर्टर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।  
रांची की फस्र्ट आरजे नेहा कहती थी- जब भी कोई आपसे पंगा लेने को हो तैयार, करो उसपर पलट के वार। पंगा लेने वालों को करारा जवाब देने वाली स्नेहा की मिस्ट्रियस डेथ हो गई है। पुलिस भले ही उसकी मौत को सुसाईड मान रही हो, लेकिन उसके फ्रैैंड्स व जानने वालों को उसके सुसाईड करने की बात हजम नहीं हो रही है। वे फेसबुक पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैैं।

स्नेहा काफी डयरिंग गर्ल थी। वह सुसाइड नहींकर सकती। मामले की अच्छी तरह से जांच होने पर ही सच्चाई सामने आएगी.   
-एसके धर, स्नेहा का पड़ोसी

Report by : goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive