दिल्ली पुलिस को अपनी मन-मानी अब करनी होगी खत्म क्राइम होते हुए देख चुप है दिल्ली पुलिस


शीला की सरकार नहीं है येआप की सरकार दिल्ली के बेलगाम कानून को अब सुधार कर रहेगी. आप के मंत्री मनीश सीसोदिया ने कल की घटना को देखते हुए दिल्ली पुलिस के एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होनें कहा कि ये शीला दीक्षित की सरकार नहीं है. जो दिल्ली पुलिस को अपने कंट्रोल में ना होने की बात को लेकर बैठ जाए. तीन केस


सीसोदिया ने तीन केस उठाए और इन तीनों मामलों से जुड़े पुलिस ऑफिसरों को जांच पूरी ना हो जाने तक सस्पेंड करने की मांग रखी है. पहला केस डेनिश वुमेन का है. जिसका नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मास रेप हो गया. इस मामले में पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. दूसरा केस खिड़की एक्सटेंशन में चल रहे ड्रग्स रैकेट और प्रोस्टीटयूशन के मामले का है. जिसमें कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने खुद रेड़ मारी और दिल्ली पुलिस ने उनपर ही पुलिस को अपना काम ना करने देने का आरोप लगा दिया. तीसरा केस सागरपुर है. जहां एक महिला को घर पर जिंदा जलाया गया. उन लोगों के मौजूद होने के बाद में भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. ताकी सब देख सकें

इन तीनों केसों को हमने एलजी साहब से बात की है और इन केसों से जुड़े पुलिस ऑफिसरों को जांच पूरी ना हो जाने तक सस्पेंड करने की मांग की है. अगर इन्हें सस्पेंड नहीं किया गया तो इससे जांच में फर्क पडे़गा. सिसोदिया ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस को और कानून को ठीक कर के रहेगें. कानून मंत्री के रेड़ मारने से पहले मीडिया को क्यों बुलाया गया, इस पर सीसोदिया ने कहा कि वो ये मामला सब लोगों को दिखाना चाहते हैं.  Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma