भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार वैलेंटाइन के एक दिन पहले धरती पर स्वर्ग यानी जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों के कुछ स्थानों पर आेले आैर बर्फबारी के आसार हैं।


कानपुर। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया है कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के आसार हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा में ओला गिर सकता है। इसके साथ ही हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज ठंडी हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम खराब रहेगा और आंधी-बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से सटे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर जारी रहेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि ईरान और आसपड़ोस के इलाके में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इसकी वजह से इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh