वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राजस्थान में आेले पड़ने की आशंका है वहीं पश्चिम उत्तर भारत में आंधी-पानी के साथ बारिश हो सकती है।


कानपुर। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, पश्चिमोत्तर भारत और उससे लगे पाकिस्तान में लो प्रेशर बनने की वजह से आसपास के इलाकों में आंधी-पानी के साथ बारिश और ओले पड़ने की आशंका है। राजस्थान में ओले पड़ सकते हैं और पश्चिम उत्तर भारत के इलाकों में आंधी-पानी और गरज के साथ बारिश हो सकती है।वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू और कश्मीर में खराब मौसमपश्चिम हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू और कश्मीर सहित आसपास के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इन स्थानों पर मौसम खराब रहेगा और ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी और नीचले इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है।दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने की आशंका
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तटीय इलाकों में मौसम विभाग ने तेज हवाएं और आंधी-गरज की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर होने की वजह से दक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के इलाकों में आंधी की आशंका है। इसके साथ पूर्वोत्तर भारत के असम में भी इसी प्रकार का मौसम रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh