आज पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में कर्इ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। जानें आज मार्च के पहले दिन देश में कहां कैसा रहेगा...


कानपुर। बीते कई सालों की अपेक्षा इस साल फरवरी काफी ठंडी रही। वहीं आज मार्च के पहले दिन भी कई राज्यों में ठंड बढ़ेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र प्रभावित है और इसकी वजह से आज भी पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के साथ उत्तराखंड में भी माैसम बिगड़ा रहेगा। वहीं भारतीय माैसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा जिससे और बारिश व बर्फबारी होगी। दिल्ली व यूपी में बारिश के साथ ओले गिर सकते
वहीं मैदानी इलाकों की बात करें तो आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ ,दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलर्ट रहने की जरूरत है। यहां भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर रहेगा। हवाएं भी काफी ठंडी चलेंगी। भारतीय माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज यहां कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। माैसम विभाग के अनुसार यहां अगले 24 घंटे तक माैसम बिगड़े रहने के आसार है। वहीं तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में आज तेज हवाए चलने के साथ कुछ जगहों पर बौछारें पड़ने की संभावना बनी है। ओेले गिरने के भी आसार हैं।

Posted By: Shweta Mishra