पूर्वी भारत में आंधी-तूफान से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल आैर आसपास के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।


कानपुर। पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान से जनजीवन के प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि पश्चिम बंगाल का गांगेय इलाका, ओड़ीशा, तेलंगाना और झारखंड के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में खराब मौसम के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की आशंका है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी कर दी है।उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भी बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, गिरेंगे ओले
मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में अनुमान जताया है कि उत्तर में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कुछ स्थानों पर ओले गिर सकते हैं। पश्चिम भारत में उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में मौसम खराब हो सकता है। साथ ही पूर्वोत्तर भारत के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और असम में भी मौसम खराब रहेगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल का गांगेय इलाका और झारखंड भी ऐसे ही मौसम की चपेट में रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh