हिमालय क्षेत्र में बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी विक्षोभ ने इन दिनों पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में हालात बिगाड़ रखें। कल की तरह आज भी कर्इ राज्यों में माैसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। जानें आज कहां रहेगा कैसा माैसम...


कानपुर। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर देश में माैमस का मिजाज मिला जुला रहेगा। कल की आज भी पश्चिम हिमालय क्षेत्र में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार है। भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है।  मैदानी इलालों में बारिश से भीगेंगे ये राज्य वहीं मैदानी इलाकों में भी माैसम बिगड़ा रहेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज भी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। यहां पर कल आज कई जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। बिहार में भी आज हल्के बादल छाए रहने के साथ कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी की भी संभावना है।अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। पूर्वोत्तर में भी आज माैसम काफी बिगड़ा रहेगा
बंगाल की खाड़ी से पूर्वी भारत की ओर नमी भरी हवाएं चलने से पूर्वोत्तर में भी आज माैसम काफी बिगड़ा रहेगा। झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर ओडिशा, असम,मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में तूफानी हवाएं चलेंगी। बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में व उत्तर ओडिशा में तेज हवाओं की वजह से मछुआरों को इन क्षेत्रों में प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।

Posted By: Shweta Mishra