झारखंड के साथ ही अगले 48 तक यूपी बिहार में भी लोग लू से बेहाल रहेंगे. जानें कहां कैसा रहेगा माैसम का मिजाज.


ranchi@inext.co.inRANCHI : राज्य के 13 जिलों में रविवार व सोमवार को हीट वेव (लू) चलने की संभावना है. भारत मौसम विभाग के केंद्र ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी रांची समेत गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला व सिमडेगा में हीट वेव चलने की संभावना है. इन जिलों के सामान्य तापमान की अपेक्षा अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इधर, शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 39.0 व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सामान्य तापमान की अपेक्षा अधिकतम तापमान में 2.0 व न्यूनतम तापमान में 3.0 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई.

21 मई तक ड्राई रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि फिलहाल झारखंड के ऊपर कोई सिस्टम प्रभावी नहीं है. बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है. इन दिनों मध्य भारत में हीट वेव चल रहा है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा से होते हुए झारखंड में प्रवेश कर रहा है. मौसम पूर्वानुमान के तहत उन्होंने बताया कि 21 मई तक मौसम ड्राई रहेगा, जबकि 22 से मौसम परिवर्तित होने की संभावना है. आंशिक रूप से गरज वाले बादल बनने की संभावना है. मौसम परिवर्तित होने के बाद अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी.

Posted By: Prabhat Gopal Jha