भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक उत्तर भारत में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है और कुछ ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की आशंका है।


कानपुर। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं ऊंचे पर्वतीय इलाकों के कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय के ऊंचे इलाकों पर बर्फबारी हो सकती है।पूर्वोत्तर के राज्यों में गरज के साथ आंधी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के इलाकों में गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की आशंका है। मौसम विभाग ने यह भी चेताया है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से लगे उत्तर पूर्व और तटीय भारत के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है। इन इलाकों में आंधी-तूफान की भी आशंका बनी हुई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh