केरल में आज भी भारी बारिश का अनुमान है। वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।


कानपुर। उत्तर प्रदेश और बिहार में लोग जहां गर्मी से बेहाल हैं, वहीं मौसम विभाग का मानना है कि देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी का कहर अभी भी जारी रहेगा। हालांकि, आज यानी कि मंगलवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ साथ ओले पड़ सकते हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में सिर्फ गरज-चमक और तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेर्री के कुछ जगहों पर केवल 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है। फिर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ स्थानों पर लोगों को धूल भरी आंधी और तेज हवाओं (30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा) का सामना करना पड़ सकता है। माैसम : यूपी में लू का कहर, उत्तर-पश्चिम भारत में 2-3 डिग्री और बढ़ेगा तापमान


इन इलाकों में रहेगा गर्मी का कहर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण और केरल में आज भी यानी कि मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड,  पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में अभी भी भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। इससे पहले मौसम वैज्ञानिकों का मानना था कि इन राज्यों में 12 जून से गर्मी व लू की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है। इसके अलावा समुद्री इलाकों में भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसलिए बंगाल की खाड़ी में मछुआरों को मछली न मारने की सलाह दी गई है।

Posted By: Mukul Kumar