देश में कहीं लू तो कहीं आंधी चलने के आसार हैं। आइए जानें आज कहां-कहां रहेगा माैसम का मिजाज...


कानपुर। आज भारत के अधिकांश इलाकों में धूल भरी आंधी और लू से मौसम का मिजाज गर्म रहेगा। भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों के पूर्वानुमानों के मुताबिक अगले 4 दिनों तक विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और पूर्वी भारत के मुख्य भागों में लू की लपटों से लोग बेहाल रहेंगे। वहीं  अगले 3 दिनों तक राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार में भी अंधड़ चलने के असार है। इन इलाकों में भारी बारिश के असार हैं
वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत की बात करें तो यहां भी माैसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाओं से माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। केरल में गरज-चमक के साथ बौछारे तो तमिलनाडु और पुदुचेरी में भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी बारिश के अासार हैं। इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगीं। वहीं कुछ स्थानों पर हवाओं की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

Posted By: Shweta Mishra