उत्तर भारत और पश्चिमोत्तर भारत के कई स्थानों पर लू चलने के आसार अगले दो दिनों तक बने हुए हैं। वहीं दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के इलाकों में आंधी पानी के साथ बारिश होगी।


कानपुर। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, बुधवार को उत्तर भारत के दक्षिण हरियाणा और पश्चिमोत्तर और मध्य भारत के मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी राजस्थान और विदर्भ के इलाकों में तापमान बढ़ने की वजह से लू चलने के आसार बने हुए हैं। इस प्रकार का गर्म खुश्क मौसम अगले दो दिनों तक इन इलाकों में बने रहेंगे।पूर्वोत्तर और दक्षिण में आंधी के साथ बारिशमौसम विभाग ने अपनी बुलेटिन में बताया है कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई इलाकों में आंधी पानी और गरज के साथ बारिश की आशंका है। वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी कमोबेस ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इन इलाकों में अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh