पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बने सर्कुलेशन चक्रवाती परिसंचरण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के इलाके प्रभावित हो रहे हैं। आइए जानें आज देश के किस राज्य में कैसा रहेगा माैसम...


कानपुर। इन दिनों देश में माैसम बदलाव के दाैर में है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बने सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कई इलाके कल भी बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं की वजह से प्रभावित रहे। इतना ही नहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई। हालांकि भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज कुछ जगहों पर बादल और छुटपुट बारिश के अलावा माैसम का मिजाज सामान्य बने रहने की संभावना है।  आगामी कुछ घंटों में बिगड़ेगा माैसम का मिजाज
वहीं आगामी कुछ घंटों में एक फ्रेश विस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से पश्चिमी हिमालय, मध्य भारत व उत्तरी मैदानी इलाकों में माैसम बिगड़ेगा। माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होगी। उत्तराखंड में भी माैसम खराब हो सकता है। वहीं पश्चिम राजस्थान में 13 मार्च और पूरे उत्तर पश्चिम भारत में 14 मार्च को तेज हवाओं के साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा 15 मार्च को उत्तर पश्चिम भारत व मध्य भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की आशंका है।

Posted By: Shweta Mishra