उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदा-बांदी हो सकती है। वहीं पश्चिमोत्तर भारत के राजस्थान के कुछ हिस्से लू की चपेट में रहेंगे। दक्षिण भारत में आंधी-पानी के आसार बने हुए हैं।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी भी हो सकती है। बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी हालात ऐसे ही बने रहेंगे। इन राज्यों तथा इनसे सटे इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका है।राजस्थान में लू और तटीय इलाकों में तूफान के साथ बारिश
मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि पश्चिमोत्तर भारत के पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे इलाके गर्म हवा की चपेट में रहेंगे। इन इलाकों में दिन के समय लू चलेगी। दिन के समय इन इलाकों में धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तटीय इलाकों तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल और बिहार में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। साथ ही इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश भी होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh