पूर्वोत्तर भारत के राज्य घने कोहरे में छिपे रहेंगे वहीं उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ेगी। तापमान में कमी से कर्इ राज्यों में पाले की स्थिति बन गर्इ है।


कानपुर। तापमान में लगातार गिरावट से पूर्वोत्तर के राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाके घने कोहरे में छिपे रहेंगे। कमोबेस ऐसे ही हालात पंजाब में भी रहने के आसार हैं।यूपी, एमपी में शीतलहर तो राजस्थान में पालामौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, विदर्भ, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी रहेगा और इससे इन इलाकों में ठंड बढ़ेगी। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पाला पड़ने की आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh