देश में आज माैसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। जानें कहां होगी भारी बारिश और कहां लोग रहेंगे आंधी व लू से बेहाल...


कानपुर। आज देश के कहीं धूल भरी हवाएं आधी तो कहीं भारी बारिश व गर्मी से लोग बेहाल रहेंगे। भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज धूल भरी आंधी और तूफान की बात करें तो तमिलनाडु राज्य इससे प्रभावित रहेगा। इसके अलावा केरल, आतंरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, लक्ष्यद्वीप, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भी धूल भरी हवाएं चलेंगी। मछुआरों को प्रवेश न करने की सलाह दी जातीवहीं बारिश पर नजर डालें तो आज दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कई इलाकों भीगे रहेंगे। यहां बीते तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़े हैं।पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में हवाएं तेज चलेंगी। ऐसे में मछुआरों को यहां प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।  


उत्तर भारत के कई इलाके इसकी चपेट में रहेंगे

वहीं लू चलने की बात करें तो आज उत्तर भारत के कई इलाके इसकी चपेट में रहेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू का कहर काफी ज्यादा रहेगा। विदर्भ के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी व लू से लोग बेहाल रहेंगे। पूर्वी राजस्थान व पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश व पश्चिम मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड राज्य भी लू की चपेट में रहेंगे।

Posted By: Shweta Mishra