भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक केरल के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। वहीं राजस्थान रायलसीमा और आंध्र प्रदेश सहित अन्य इलाकों में लू चलने के आसार हैं।


कानपुर। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, केरल और दक्षिण आतंरिक कर्नाटक के इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इन इलाकों में 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगीं और गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका है। यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।आंध्र प्रदेश और राजस्थान में चलेगी लूभारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश में लू चलेगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुद्दुचेरि के कुछ इलाकों में भीषण लू चलने के आसार हैं। मौसम विभाग https://inextlive.jagran.com/accuweather-forecasting के पूर्वानुमानों के अनुसार, मध्य भारत के इलाकों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है और मौसम शुष्क रहेगा।

Posted By: Molly Seth