देश के कुछ राज्यों में बेशक बारिश की गति थमती दिख रही है लेकिन अभी उत्तर व उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में राहत नहीं दिख रही है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज इन इलाकों में तेज हवाआें के साथ भारी बारिश होने की आशंका है।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों ने उत्तर व उत्तर पूर्व भारत के कुछ राज्यों में आज भारी बारिश की आशंका जताई है। आल इंडिया वेदर वार्निंग द्वारा जारी की जाने वाली बुलेटिन के मुताबिक जम्मू कश्मीर, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने तूफानी हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है। कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ मौसम का काफी ज्यादा बिगड़ा रह सकता है।  पश्चिम बंगाल, ओडिशा,  तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक आदि में हवाओं की गति 52 से 61 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। ऐसे में इन इलाकों में मौसम का मिजाज देखकर ही बाहर निकलें। पूर्व और उत्तर पूर्व भारत में तेज हवाओं के बारिश की संभावना


पश्चिम बंगाल,  झारखंड में आज कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है।वहीं बिहार में बादल छाएं रहेंगे। छुटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तर पूर्व भारत में असम , नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर ,  मेघालय, त्रिपुरा में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मिजोरम में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है। उत्तर और पश्चिम भारत में कहीं बारिश तो मौसम एकदम साफ रहेगा

उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ छुटपुट बारिश हो सकती है। दिल्ली में और पश्चिम भारत में राजस्थान की बात करें तो मौसम एकदम साफ रहेगा।  दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी  मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज दक्षिण भारत में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्ष्यदीप एवं अंडमान निकाेबार में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां हवाओं की गति काफी तेज रहेगी। वहीं केरल में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के साथ ही मौसम सुहावना रहेगा। मध्य भारत में तेज हवाओं चलेगी, मौसम सामान्य रहेगा वहीं मध्य भारत पर नजर डालें तो मौसम सामान्य रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गुजरात, महाराष्ट्र,मध्ययप्रदेश, छत्तीसगढ़  में बादल छाएं रहेंगे। हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा उड़ीसा में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। गोवा में भी मौसम सामान्य रहेगा।

आज के माैसम का हाल, जानें कहां मिलेगी बारिश से राहत और कहां मचेगी आफत

Posted By: Shweta Mishra